/newsnation/media/media_files/2025/09/25/pm-modi-up-international-trade-show-2025-09-25-10-42-27.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Photograph: (DD)
UP International Trade Show Live:पीएम मोदी गुरुवार (25 सितंबर) को दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन किया. इस ट्रेड शो से राज्य के व्यवसायियों को वैश्विक मंच मिलेगा. इस ट्रेड शो के दौरान राज्य की औद्योगिक, कृषि, सांस्कृतिक और नवाचार क्षमताओं का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा. इससे पहले बुधवार को सीएम योगी ग्रेटर नोएडा पहुंचे. जहां उन्होंने ट्रेड शो की तैयारियों का जायजा लिया. ये ट्रेड शो 29 सितंबर तक चलेगा.
- Sep 25, 2025 11:45 IST
यूपी में इन्वेंस्टमेंट के लिए उद्भुत संभावनाएं- पीएम मोदी
UP International Trade Show Live:पीएम मोदी ने कहा कि इवोनेशन के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं. आप रिसर्च में प्राइवेट इन्वेस्टमेंट में आप सभी को आना ही होगा. ये समय की मांग है, हमें स्वदेशी रिसर्च का और स्वदेशी डिजाइन का पूरा इकोसिस्टम बनाना है. इन्वेंस्टमेंट के लिए हमारा यूपी भी उद्भुत संभावनों से भरा हुआ है. बीते कुछ सालों में यूपी में कनेक्टिविटी की जो क्रांति हुई है उसने लॉजिस्टिक्स कॉस्ट को बहुत कम कर दिया है. यूपी देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला प्रदेश बन चुका है. यूपी देश के सबसे अधिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला प्रदेश है. ये देश के दो बड़े डैडिकेटेड फ्रंट कोरिडोर का हब है. हैरिटेज टूरिज्म में भी यूपी पहले नंबर पर है.
- Sep 25, 2025 11:39 IST
इनोवेशन के बिना ठहर जाती है दुनिया- पीएम मोदी
UP International Trade Show Live: पीएम मोदी ने कहा कि आज देश का हर नागरिक स्वदेशी से जुड़ रहा है, वो स्वदेशी खरीदना चाहता है. गर्व से कहो ये स्वदेशी है, इस भावना को आज हम चारों तरफ अनुभव कर रहे हैं. हमारे ट्रेडर्स को भी इस मंत्र को अपनाना है जो भारत में उपलब्ध है उसे ही प्राथमिकता देनी है. एक विषय रिसर्च का है. हमें रिसर्च में इन्वेस्टमेंट बढ़ाना है कई गुना बढ़ाना है. इनोवेशन के बिना दुनिया ठहर जाती है, व्यापार भी ठहर जाता है, जिंदगी भी ठहर जाती है.
- Sep 25, 2025 11:35 IST
बेस्ट क्वालिटी का बनाएं सामान- पीएम मोदी
UP International Trade Show Live:पीएम मोदी ने कहा कि सरकार आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है, लेकिन मेरी कुछ अपेक्षाएं भी हैं जो में आपके साथ शेयर कर रहा हूं. आप जो भी मैन्युफैक्चर कर रहे हैं वो बेस्ट क्वालिटी का होना चाहिए, उत्तम से उत्तम होना चाहिए. आज देशवासियों के मन में ये बात है कि स्वदेशी उत्पादों की क्वालिटी में लगातार सुधार होता रहे, यूजर फ्रेंडली हो लंबे समय तक काम आने वाली हों, इसलिए क्वालिटी से कोई कंप्रोमाइज नहीं होना चाहिए.
- Sep 25, 2025 11:18 IST
हम चिप से शिप तक, भारत में बनाना चाहते हैं- पीएम मोदी
UP International Trade Show Live:पीएम मोदी ने कहा कि यहां उपस्थित उद्यमी, ट्रेडर्स, एंटरप्रेन्योर्स आत्मनिर्भर भारत अभियान के बहुत बड़े स्टैक हॉल्डर्स हैं. मेरा आज आपसे आग्रह है कि अपना बिजनेस मॉडल ऐसा बनाइए जो आत्मनिर्भर भारत को मजबूती देता हो. पीएम मोदी ने कहा कि आज सरकार मेक इन इंडिया पर, मैन्यूफैक्टरिंग पर कितना बल दे रही है. हम चिप से शिप तक, भारत में बनाना चाहते हैं. इसलिए हम इसपर लगातार काम कर रहे हैं. सरकार ने 40 हजार से ज्यादा कंपलाइंस खत्म किए हैं. व्यापार कारोबार में होने वाली जिन छोटी-छोटी गलतियों पर आपके खिलाफ केस होता था ऐसे सैकड़ों नियमों को सरकार ने डिक्रिमनलाइज कर दिया है.
- Sep 25, 2025 11:12 IST
हमें हर हाल में होना होगा आत्मनिर्भर- पीएम मोदी
UP International Trade Show Live: पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश इंटरनेशन ट्रेड शो का उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में कहा कि हमारा मंत्र है आत्मनिर्भर भारत, दूसरों पर निर्भर होने से ज्यादा व्यवस्था कोई और हो ही नहीं सकती. बदलती हुई दुनिया में जो देश, जितना ज्यादा दूसरों पर निर्भर रहेगा उसकी ग्रोथ उतनी ही कंप्रोमाइज रहने वाली है. इसलिए भारत जैसे देश को किसी के ऊपर निर्भर रहना अब मंजूर नहीं है. इसलिए अब भारत को आत्मनिर्भर बनाना ही होगा. हर वो प्रोडक्ट जो हम भारत में बना सकते हैं वो हमें भारत में ही बनाना है.
- Sep 25, 2025 11:06 IST
भारत को किसी पर निर्भर रहना मंजूर नहीं- पीएम मोदी
UP International Trade Show Live:पीएम मोदी ने आगे कहा कि, "भारत जैसे देश को किसी पर निर्भर रहना, अब मंज़ूर नहीं है. वैश्विक व्यवधानों और अनिश्चितताओं के बावजूद, भारत का विकास आकर्षक है. व्यवधान हमें बाधित नहीं करते, बल्कि उन परिस्थितियों में भी, हम नई दिशाएं तलाशते हैं. इन सभी व्यवधानों के बीच, भारत आने वाले दशकों के लिए अपनी नींव मज़बूत कर रहा है. हमारा संकल्प और मंत्र है आत्मनिर्भर भारत. दूसरों पर निर्भर रहने से ज़्यादा लाचारी और कुछ नहीं हो सकती. कोई देश जितना ज़्यादा दूसरों पर निर्भर रहेगा, उसका विकास उतना ही कमज़ोर होता जाएगा."
#WATCH | Gautam Buddha Nagar, UP | "... Bharat jaise desh ko kisi par nirbhar rehna, ab manzoor nahi hai...," says Prime Minister Narendra Modi
— ANI (@ANI) September 25, 2025
He also says, "... Despite the global disruptions and uncertainties, India's growth is attractive. Disruptions don't hinder us, but… pic.twitter.com/N7rEtQmz9U - Sep 25, 2025 11:03 IST
ट्रेड शो में पीएम मोदी का संबोधन
UP International Trade Show Live: उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने वहां उपस्थित उद्यमियों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, "मुझे खुशी है कि 2250 से अधिक प्रदर्शक अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बार व्यापार मेले का देश साझेदार रूस है, जिसका अर्थ है कि हम इस समय-परीक्षित साझेदारी को और मजबूत कर रहे हैं."
#WATCH | Gautam Buddha Nagar, UP | Prime Minister Narendra Modi says, "I am happy that more than 2250 exhibitors are displaying their products and services. This time, the country partner of the trade show is Russia, which means we are further strengthening this time-tested… pic.twitter.com/SEVcqpkiiV
— ANI (@ANI) September 25, 2025 - Sep 25, 2025 11:00 IST
2250 से अधिक प्रदर्शक ले रहे हैं यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में भाग
UP International Trade Show Live: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "यह यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का तीसरा संस्करण है. इस आयोजन में 80 देशों के 550 से अधिक खरीदार भाग लेंगे. यूपी के सभी 75 जिलों के 2250 से अधिक प्रदर्शक भागीदार के रूप में भाग ले रहे हैं. यह एक बहुत बड़ा मंच है जो हमें देश और दुनिया के सामने यूपी को प्रदर्शित करने के लिए मिला है."
#WATCH | Gautam Buddha Nagar, UP | CM Yogi Adityanath says, "This is the third edition of UP International Trade Show. In this event, more than 550 buyers from 80 countries will be participating in it. More than 2250 exhibitors from across all 75 districts of UP are participating… pic.twitter.com/5PdCyBN8BZ
— ANI (@ANI) September 25, 2025 - Sep 25, 2025 10:57 IST
जीएसटी में कटौती दिवाली उपहार- सीएम योगी
UP International Trade Show Live: उत्तर प्रदेश इंटरनेशन ट्रेश शो के उद्घाटन के बाद सीएम योगी ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि, "ऐतिहासिक अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों के लागू होने के बाद, यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश आए हैं. मैं उनका स्वागत करता हूं. गरीब, किसान, महिला, युवा, मध्यम वर्ग, व्यापारी, लघु और मध्यम उद्यम, सभी समुदायों और जातियों को यह दिवाली का उपहार मिला है, और मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं. पिछले चार दिनों में, हम बाजारों में एक नई तरह की जीवंतता देख पाए हैं. उपभोक्ता बाजारों की ओर दौड़ पड़े हैं. यह हमारे ओडीओपी क्षेत्र के उद्योगपतियों के लिए एक नया जीवन साबित हुआ है."
#WATCH | Gautam Buddha Nagar, UP | CM Yogi Adityanath says, "After the implementation of historic next-generation GST reforms, this is the first time PM Narendra Modi has arrived in UP. I welcome him... Poor, farmers, women, youth, middle class, traders, small and medium… pic.twitter.com/eNWDjv7vh7
— ANI (@ANI) September 25, 2025 - Sep 25, 2025 10:54 IST
पीएम योगी ने पीएम मोदी को दिया उपहार
UP International Trade Show Live:पीएम मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेशअंतर्राष्ट्रीय व्यापार शो-2025 (यूपीआईटीएस-2025) का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी नजर आए. उद्घाटन से पहले सीएम योगी ने पीएम मोदी का स्वागत किया और उन्हें मां दुर्गा एक प्रतिमा भी भेंट की.
#WATCH | Gautam Buddha Nagar, UP | Prime Minister Narendra Modi arrives to inaugurate the Uttar Pradesh International Trade Show-2025 (UPITS-2025) at Greater Noida.
— ANI (@ANI) September 25, 2025
The trade show, under the theme 'Ultimate Sourcing Begins Here', will be held from 25th to 29th September.… pic.twitter.com/jjdw9OpTVG - Sep 25, 2025 10:51 IST
पीएम मोदी ने उद्यमियों से की बात
UP International Trade Show Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार शो-2025 (यूपीआईटीएस-2025) का गुरुवार को उद्घाटन किया. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्रेड शो में आए उद्यमियों से बातचीत की.
#WATCH | Gautam Buddha Nagar, UP | Prime Minister Narendra Modi visits the Uttar Pradesh International Trade Show-2025 (UPITS-2025) at Greater Noida.
— ANI (@ANI) September 25, 2025
The trade show, under the theme 'Ultimate Sourcing Begins Here', will be held from 25th to 29th September. Russia will… pic.twitter.com/SuNPmoDmgU - Sep 25, 2025 10:48 IST
पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी-2025 का किया भ्रमण
UP International Trade Show Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी-2025 (UPITS-2025) का उद्घाटन किया. इससे पहले पीएम मोदी ने पूरी प्रदर्शनी का भ्रमण किया. इस व्यापार प्रदर्शनी विषय 'परम स्रोत यहीं से शुरू होता है' रखा गया है. ये ट्रेड शो 25 से 29 सितंबर तक चलेगा. इस ट्रेड शो में रूस एक भागीदार देश के रूप में भाग ले रहा है. इस व्यापार प्रदर्शनी में 2,400 से अधिक प्रदर्शक, सवा लाख बी2बी आगंतुक और साढ़े चार लाख B2C आगंतुक भाग लेंगे.
#WATCH | Gautam Buddha Nagar, UP | Prime Minister Narendra Modi visits the Uttar Pradesh International Trade Show-2025 (UPITS-2025) at Greater Noida.
— ANI (@ANI) September 25, 2025
The trade show, under the theme 'Ultimate Sourcing Begins Here', will be held from 25th to 29th September. Russia will… pic.twitter.com/2ZlECQrrHm - Sep 25, 2025 07:54 IST
उद्यमियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
UP International Trade Show Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन समारोह में उद्यमियों को संबोधित भी करेंगे. इसके बाद वे 'एक जिला-एक उत्पाद' योजना के पवेलियन में कारीगरों से मुलाकात भी करेंगे. बता दें कि इस बार इस ट्रेड शो में करीब 10 लाख लोग शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही 500 से अधिक विदेशी खरीदार भी ट्रेड शो में भाग ले सकते हैं. बता दें कि ट्रेड शो का साझेदार देश रूस है. ऐसे में इस ट्रेड शो में 30 रूसी कंपनियों का प्रतिनिधिमंडल भी आएगा. इस दौरान 2,500 उद्यमी अपने उत्पाद और सेवाओं का प्रदर्शित करेंगे. ट्रेड शो में शुक्रवार से औद्योगिक सत्र शुरू होंगे. जिसमें कंपनियां अपनी सेवाओं के अनुभव साझा करेंगीं.