UP: मकान के अंदर चल रहा था अवैध काम, अचानक हुआ धमाका, चारों ओर बिखर गईं लाशें

उत्तर प्रदेश के गोंडा​ जिले में स्थि​त एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ है. ऐसा बताया जा रहा है कि बेलसर बाजार में एक मकान के अंदर अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही थी.

author-image
Mohit Saxena
New Update
bomb

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट (social media)

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की घटना हुई है. इस बार घटना गोंडा जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र में हुई. ऐसा बताया जा रहा है कि बेलसर बाजार में एक मकान के अंदर अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री चल रही थी. यहां पर सोमवार को अचानक धमाका हो गया. इस दौरान मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. यहां पर उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Nobel Prize: चिकित्सा में नोबेल पुरस्कार की घोषणा, अमेरिकी वैज्ञानिक विक्टर एंब्रोस और गैरी रुवकुन को मिला सम्मान

तरबगंज थाना क्षेत्र में बेलसर बाजार में नक्कू मनिहार का घर है. प्रत्यशदर्शियों का कहना है कि इस घर में बाहर से ताला लगा रहता है. मगर पीछे वाले भाग में अवैध तरह से पटाखा फैक्ट्री चल रही थी. यहां पर सोमवार को पटाखा बनाने को लेकर पांच लोग आए थे. इसमें पटाखा फैक्ट्री के मालिक के साथ चार अन्य लोग भी थे. दोपहर के वक्त अचानक फैक्ट्री में धमाका हो गया. 

घर के ​पीछे का हिस्सा गिर गया

विस्फोट में घर के पीछे का हिस्सा गिर पड़ा. यहां पर सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया. यहां पर आकाश और लल्लू की मृत्यु हो गई. वहीं तीन लोगों का इलाज जारी है. घायलों में कृष कुमार और इश्तियाक की हालत नाजुक बनी हुई है. 

अधिकारी ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया

वहीं मौके पर एसडीएम और पुलिस के अधिकारी ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. मलबे को हटाकर देखने का प्रयास हो रहा है. पता किया जा रहा है कि कहीं कोई मलबे में तो नहीं फंसा है. वहीं पटाखा विस्फोट को लेकर प्रशासन ने अधिकारियों को तलब किया है. घायलों को इलाज के निर्देश दिए गए है. यह फैक्ट्री अवैध तरीके से चलाई जा रही थी. इसमें आज दोपहर के वक्त धमाका हो गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन घायल हो गए. इनका इलाज जारी है. इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई होगी. 

Newsnationlatestnews newsnation fire crackers time crackers
      
Advertisment