/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/18/71-iasanurag.jpg)
लखनऊ के हज़रतगंज मीराबाई गेस्ट हाउस में बुधवार को एक आईएएस की हत्या मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। पोस्टमॉर्टम में ख़ुलासा हुआ है कि आईएएस की मौत दम घुटने से हुई है।
हालांकि दम किन वजहों से घुटा है ये अब तक साफ नहीं हो पाया है। वहीं पुलिस को शक ये भी है कि IAS अनुराग तिवारी को किसी ने खाने में ज़हरीला पदार्थ दे दिया। फिलहाल पुलिस ने दिल, विसरा और खून जांच के लिए लैब भेजा है।
बता दें कि IAS अनुराग तिवारी का शव बुधवार को लखनऊ के हज़रतगंज मीराबाई गेस्ट हाउस के बाहर संदिग्ध हालात में मिला था। उनके चेहरे और शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं।
अनुराग गेस्ट हाउस के 116 नंबर कमरे में LDA के VC प्रभु नारायण के साथ एक ही कमरे में रुके थे। पुलिस के मुताबिक ये घटना सुबह 6 बजे की है। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया की विसरा, हार्ट, ब्लड को जांच के लिए भेजा गया है। और जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक कुछ भी कहना मुश्किल होगा।
उत्तर प्रदेश: लखनऊ के सरकारी गेस्ट हाऊस के बाहर IAS का मिला शव, पुलिस को हत्या का शक
आईपीएल से जुड़ी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau