UP News: उत्तर प्रदेश के एक पति-पत्नी की कामयाबी की स्टोरी इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, यह कपल एक साथ IPS अधिकारी बने हैं. शायद ऐसा पहली बार ही हुआ होगा, जब कोई पति-पत्नी साथ में आईपीएस अधिकारी बने होंगे. दरअसल, दोनों पति-पत्नी प्रांतीय पुलिस सेवा यानी PPS कैडर के 24 अफसरों को प्रमोशन दिया गया है.
एक साथ पति-पत्नी बनें IPS
इन्हें प्रमोशन देकर आईपीएस अधिकारी बनाया गया है. इस प्रमोशन की लिस्ट में इस कपल का नाम भी शामिल है. सोमवार को मुख्य सचिव, संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य, डीजीपी की मौजूदगी में एक बैठक की गई थी, जिसमें यह फैसला लिया गया. कुछ ही दिनों में केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से यह आदेश भी जारी कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- कामकाजी महिलाओं के लिए बड़ी खबर, सिर्फ इतने रुपये में योगी सरकार दे रही है PG-Hostel
पावर कपल बने चर्चा का विषय
जिन 24 पीपीपीएस अधिकारी का प्रमोशन हुआ है, उसमें एसपी सिटी बाराबंकी चिरंजीव नाथ सिन्हा और उनकी पत्नी एडिशनल एसपी रश्मि रानी का नाम भी शामिल है. प्रमोशन किए गए सभी अधिकारी 1995 और 1996 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं. चिरंजीवी नाथ सिन्हा की बात करें तो वह पटना, बिहार के रहने वाले हैं. 1996 कैडर के अधिकारी हैं और 30 जून, 1998 में उनकी नियुक्ति यूपी पुलिस में हुई थी. प्रमोशन के बाद चिरंजीवी डीएसपी बन चुके हैं. इस पावर कपल की हर तरफ चर्चा हो रही है. जिंदगी में साथ-साथ चलने वाले कपल ने करियर का बड़ा मुकाम भी साथ में हासिल किया है.
जानिए 24 अधिकारियों का नाम जिन्हें मिला प्रमोशन-
कुल 24 अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है, इस लिस्ट में पावर कपल के अलावा डॉ. दिनेश यादव, मो. इरफान अंसारी, अनिल कुमार, राजेश कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार यादव, लाल भरत कुमार पाल, कमलेश बहादुर, नेपाल सिंह, समीर सौरभ, शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, शिवराम यादव, मनोज कुमार अवस्थी, अशोक कुमार, रोहित मिश्रा, दीपेंद्र नाथ चौधरी, विश्वजीत श्रीवास्तव, लाल भरत कुमार पाल, राकेश कुमार सिंह, अमृता मिश्रा, संजय कुमार, लक्ष्मी निवास मिश्रा का नाम शामिल है. वहीं, एक पीपीएस अधिकारी संजय कुमार यादव पर जांच लंबित है. जांच के बाद ही उन्हें प्रमोशन दिया जाएगा.