/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/16/banda-road-accident-65.jpg)
Banda Road Accident( Photo Credit : फाइल पिक)
Banda Road Accident: उत्तर प्रदेश के बांदा से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. हादसा तिंदवारी-पपरेंदा मार्ग का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार दुर्घटना शादी से लौट रही हाई स्पीड बोलेरो और स्कॉर्पियों की जोरदार भिंड़त से हुआ. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सुबह 5 बजे की घटना
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो सवार लोग आज यानी गुरुवार सुबह 5 बजे के आसपास चित्रकूट जनपद के राजापुर में शादी समारोह में भाग लेकर वापस घर पैलानी थाना अंतर्गत निवाइच जा रहे थे. तभी बोलेरो की सामने से आ रही स्कॉर्पियो से टक्कर हो गई. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने इस हादसे पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. जबकि घायलों के उत्तम इलाज के निर्देश दिए हैं.
HIGHLIGHTS
- उत्तर प्रदेश के बांदा से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है
- एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है
- हादसे में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं
Source : News Nation Bureau