यूपी के मंत्री ने की मांग, अखिलेश यादव का खाली किया हुआ सरकारी बंगला चाहिए

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मांग की है उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव या उनके पिता मुलायम सिंह यादव के द्वारा खाली किया हुआ बंगला दी जाए।

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मांग की है उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव या उनके पिता मुलायम सिंह यादव के द्वारा खाली किया हुआ बंगला दी जाए।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
यूपी के मंत्री ने की मांग, अखिलेश यादव का खाली किया हुआ सरकारी बंगला चाहिए

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मांग की है उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव या उनके पिता मुलायम सिंह यादव के द्वारा खाली किया हुआ बंगला दी जाए।

Advertisment

स्वास्थ्य मंत्री ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इसकी मांग की है।

31 मई को लिखे गए पत्र में सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि उन्हें अखिलेश यादव द्वारा खाली किए गए बंगला नंबर-4 या मुलायम सिंह यादव द्वारा खाली किए गए बंगला नंबर-5 दिया जाय।

बता दें कि यह दोनों बंगला लखनऊ के प्रमुख स्थान विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित है।

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि उनके मौजूदा बंगले में उनके ऑफिस के लिए और मुलाकात करने वालों के लिए ज्यादा जगह नहीं है।

सिद्धार्थनाथ सिंह ने पत्र में लिखा है, 'हमें जगह की कमी के कारण काफी असुविधा हो रही है। मैं विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित बंगला नंबर-4 (अखिलेश यादव द्वारा खाली किए गए) या पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव द्वारा खाली किए गए बंगला नंबर-5 के आवंटन की विनती करता हूं।'

बता दें कि 2 जून को सरकारी बंगला खाली करने के बाद अखिलेश यादव लखनऊ के सुल्तानपुर में अंसल एपीआई टाउनशिप में शिफ्ट हुए थे।

गौरतलब है कि सिद्धार्थनाथ सिंह का यह पत्र 7 मई को सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के बाद आया था जिसमें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों को आजीवन सरकारी बंगला दिए जाने के कानून को खत्म किया गया था।

और पढ़ें: बिहार:अब 26 जून को आएगा 10वीं का रिजल्ट, कॉपियां गायब होने के बाद बवाल

Source : News Nation Bureau

Lucknow Yogi Adityanath Bungalow Uttar Pradesh Samajwadi Party Akhilesh Yadav Sidharth Nath Singh mulayam-singh-yadav
Advertisment