UP Govt. छात्राओं को बनाएगी आत्मनिर्भर, देगी व्यावसायिक प्रशिक्षण

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लड़कियों को स्कूलों में व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी. कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण भागीदार संबंधित ट्रेडों में प्रशिक्षण देंगे. यह पहल राज्य के उन्नत कस्तूरबा बालिका विद्यालयों में शुरू होगी. स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने आदेश जारी कर कस्तूरबा बालिका विद्यालयों को इस कार्यक्रम में सभी छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

author-image
IANS
New Update
CM YOGI

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लड़कियों को स्कूलों में व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी. कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण भागीदार संबंधित ट्रेडों में प्रशिक्षण देंगे. यह पहल राज्य के उन्नत कस्तूरबा बालिका विद्यालयों में शुरू होगी. स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने आदेश जारी कर कस्तूरबा बालिका विद्यालयों को इस कार्यक्रम में सभी छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

Advertisment

आदेश में यह भी कहा गया है कि सामुदायिक स्तर पर व्यावसायिक प्रशिक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए बैठकें आयोजित की जाएंगी. यह कार्य जिला विद्यालय निरीक्षक, प्राचार्य एवं कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला बालिका शिक्षा समन्वयक के सहयोग से किया जायेगा.

कौशल विकास मिशन के सहायक निदेशक राजीव यादव के अनुसार, कुल 54 कस्तूरबा बालिका विद्यालयों को अधिसूचित किया गया है. इन स्कूलों में जल्द ही प्रशिक्षण शुरू होगा. पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है. कार्यक्रम के तहत लड़कियों को पढ़ाने की जिम्मेदारी हमसे जुड़े प्रशिक्षण भागीदारों को दी गई है.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

UP News UP Govt CM Yogi Vocational Training
      
Advertisment