गोरखपुर के बीआरडी (बाबा राघव दास) मेडिकल कॉलेजे में महज 48 घंटे में 30 से अधिक बच्चों की मौत की ख़बर ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। रविवार को प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी कॉलेज असपतालों को ये सुनिश्चित करने को कहा है कि कहीं भी ऑक्सीजन या दवाई की कमी न हो।
इसके साथ ही सभी मेडिकल कॉलेज को स्वास्थ्य शिक्षा विभाग ने चिट्ठी लिखकर ऑक्सीजन सप्लायर कंपनी को पहले के सारे बकाया भी खत्म करने का निर्देश जारी किया है।
स्वास्थ्य शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव अनिता भटनागर जैन ने बताया, 'गोरखपुर हादसे के बाद प्रदेश के सभी 9 मेडिकल कॉलेज और 12 दूसरे प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थानों को चिट्ठी लिखकर आदेश जारी किया गया है कि अस्पतालों में दवाई या ऑकसीजन की कमी न होने पाए।'
मिसेज जैन ने कहा, 'अगर किसी हॉस्पीटल द्वारा किसी गैस सप्लायर को अब तक बकाया राशि नहीं दी गई है तो उसे क्लियर किया जाए। किसी भी कारण से प्रदेश का कोई भी अस्पताल ऐसा नहीं होना चाहिए जहां दवाई या फिर ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी हो।'
BRD अस्पताल के दौरे के बाद बोले योगी आदित्यनाथ, ये सियासत नहीं संवेदना का वक्त है
उन्होंने कहा, 'सभी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसपल को व्यक्तिगत तौर पर ये निर्देश जारी किया गया है कि वो सभी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन और दवाई आपूर्ति को लेकर ध्यान बना कर रखे और कोई कमी न होने दें। सरकार इस को लेकर काफी गंभीर है और इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।'
हालांकि उन्होंने एक बार फिर से ये साफ किया है कि गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में हुई बच्चों की मौत ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी से नहीं हुई है बल्कि बीमारी से हुई है।
उन्होंने बताया है कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज ने पहले ही ऑक्सीजन सप्लायर को सभी बकाये राशी का भुगतान कर दिया था।
बिहार में बाढ़ से हालात गंभीर होने के बाद नीतीश ने बुलाई इमरजेंसी बैठक, केंद्र सरकार से मांगी सेना की मदद
HIGHLIGHTS
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी कॉलेज असपतालों को ये सुनिश्चित करने को कहा है कि कहीं भी ऑक्सीजन या दवाई की कमी न हो
- मेडिकल कॉलेज को ऑक्सीजन सप्लायर कंपनी के बकाया खत्म करने का निर्देश
- सभी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसपल को व्यक्तिगत तौर पर ये निर्देश जारी किया गया है
Source : News Nation Bureau