UP में सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों की अब खैर नहीं, नए कानून को राज्यपाल ने दी मंजूरी

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने रविवार को उत्तर प्रदेश रिकवरी ऑफ डैमेज टू पब्लिक एंड प्राइवेट प्रॉपर्टी अध्यादेश 2020 को मंजूरी दे दी है. इस अध्यादेश के कारण राजनीतिक जुलूस, प्रदर्शन, हड़ताल व बंद के दौरान सरकारी व निजी संपत्ति को नुकसान प

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने रविवार को उत्तर प्रदेश रिकवरी ऑफ डैमेज टू पब्लिक एंड प्राइवेट प्रॉपर्टी अध्यादेश 2020 को मंजूरी दे दी है. इस अध्यादेश के कारण राजनीतिक जुलूस, प्रदर्शन, हड़ताल व बंद के दौरान सरकारी व निजी संपत्ति को नुकसान प

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Yogi

योगी आदित्यनाथ( Photo Credit : फाइल फोटो।)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (Anandi Ben Patel) ने रविवार को उत्तर प्रदेश रिकवरी ऑफ डैमेज टू पब्लिक एंड प्राइवेट प्रॉपर्टी अध्यादेश 2020 को मंजूरी दे दी है. इस अध्यादेश के कारण राजनीतिक जुलूस, प्रदर्शन, हड़ताल व बंद के दौरान सरकारी व निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर उपद्रवियों से वसूली के बेहद कड़े प्रावधान किए गए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- तो क्या आप अब भी यही सोचते हैं कि हमने गलत प्रधानमंत्री चुना है? तो ये स्टोरी आपके लिए ही है

रिटायर्ड जिला जज की अध्यक्षता में राज्य सरकार क्लेम ट्रिब्यूनल बनाएगी. इसके फैसले को किसी भी अन्य न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकेगी. इतना ही नहीं ट्रिब्यूनल के पास आरोपी की संपत्ति को अटैच करने का अधिकार होगा. ट्रिब्यूनल अधिकारियों को आरोपी का नाम, पता व फोटोग्राफ प्रचारित-प्रसारित करने का आदेश भी दे सकेगा. ताकि आम लोग उनकी संपत्तियों की खरीदारी न करें.

यह भी पढ़ें- Yes बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, अब बिना लिमिट 18 मार्च से निकाल सकेंगे पैसा

अध्यादेश के मुताबिक ट्रिब्यूनल कमें अध्यक्ष के अलावा एक सदस्य भी होगा. सदस्य सहायक आयुक्त स्तर का अधिकारी होगा. ट्रिब्यूनल नुकसान के आकलन के लिए क्लेम कमिश्नर की तैनाती का भी अधिकार रखेगा. वह क्लेम कमिश्नर की मदद के लिए प्रत्येक जिले में एक-एक सर्वेयर भी नियुक्त कर सकता है. सर्वेयर नुकसान के आकलन में तकनीकी विशेषज्ञ की भूमिका में रहेगा.

यह भी पढ़ें- CoronaVirus: विदेश से आए भारतीय चाहते हैं 5 सितारा होटल जैसी सुविधाओं वाला आइसोलेशन वार्ड

ट्रिब्यूनल को दीवानी न्यायालय का पूरा अधिकार होगा. यह भू-राजस्व की तरह क्लेम वसूली का आदेश दे सकेगा. सरकार की मानें तो इस अध्यादेख के कानून बनने से सार्वजनिक संपत्ति व निजी संपत्ति की बेहतर सुरक्षा हो सकेगी.

uttar-pradesh-news hindi news Yogi Adityanath
Advertisment