/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/21/up-govt-9461.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))
उत्तर प्रदेश सरकार बच्चों में पढ़ने की आदत डालने के लिए एक नवंबर से 45 दिन का अभियान शुरू करेगी, जिसमें बच्चों को पढ़ने के लिए जागरूक किया जाएगा. बेसिक शिक्षा विभाग ने इस अभियान के लिए 75 जिलों के शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं, जिसका उद्देश्य स्थानीय और क्षेत्रीय भाषाओं में आयु-उपयुक्त पठन पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित करके बच्चों के लिए एक आनंदमय पठन संस्कृति को बढ़ावा देना है. स्कूली शिक्षा के महानिदेशक विजय किरण आनंद ने सभी अधिकारियों से छात्रों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने को कहा है. साथ ही स्कूलों में इन्फोग्राफिक्स और गतिविधि कैलेंडर सहित शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने को कहा है.
(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))