युवाओं को ज्यादा नौकरियां देने वाले 10 क्षेत्रों की उत्तर प्रदेश सरकार ने की पहचान

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार का शुरू से ही फोकस प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर का शासन स्थापित करना और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन करना रहा है

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार का शुरू से ही फोकस प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर का शासन स्थापित करना और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन करना रहा है

author-image
Manoj Sharma
New Update
cm yogi

सीएम योगी आदित्यनाथ Photograph: (ANI)

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार का शुरू से ही फोकस प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर का शासन स्थापित करना और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन करना रहा है. इसी दिशा में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन ने प्रदेश में 10 ऐसे उद्योगों को चिह्नित किया है, जिनमें रोजगार के ज्यादा अवसरों का सृजन करने की अपार संभावना है. 

Advertisment

मिशन ने उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में औद्योगिक संभावनाओं वाले क्षेत्रों की गहराई से पहचान की है. इन सभी जिलों में यह भी ध्यान रखा गया कि क्षेत्रीय मांग के अनुसार ही युवाओं को अधिक रोजगार के अवसर वाले उद्योगों का समुचित प्रशिक्षण मिल सके. इसी रणनीति के तहत प्रदेश सरकार सभी युवाओं को प्रोत्साहित कर रही है कि वे ऐसे उद्योगों को अनुरूप ही अपने कौशल का विकास करें, जिनमें ज्यादा निवेश हो रहा है. उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन ने युवाओं को सबसे ज्यादा रोजगार देने की क्षमता वाले जिन 10 क्षेत्रों का चयन किया है, वे इस प्रकार हैं –

1.    हेल्थकेयर सेवाएं– स्वास्थ्य सेवाओं में रोजगार के बड़े पैमाने पर अवसरों का सृजन करने की क्षमता होती है. हेल्थकेयर सेवाओं में अस्पताल, चिकित्सीय उपकरणों का निर्माण करने वाली कंपनियां, लैब और फार्मा इंडस्ट्री शामिल हैं.
2.    एग्रीकल्चर और फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री - उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन ने इस क्षेत्र को भी रोजगार के ज्यादा अवसरों का सृजन करने वाले क्षेत्र के रूप में चिह्नित किया है. इसमें डेयरी उद्योग, फूड पैकेजिंग औऱ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री, कृषि उपकरणों का निर्माण करने वाले उद्योग आदि प्रमुख हैं. भारत की एक बड़ी जनसंख्या पहले ही कृषि व कृषि आधारित उद्योगों में कार्यरत है औऱ इसमें रोजगार के नए अवसरों की संख्या भी बढ़ रही है.
3.    मिशन ने ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को भी ज्यादा रोजगार देने वाले क्षेत्र के रूप में चिह्नित किया है, इसमें वाहन निर्माण उद्योग, वाहनों के लिए कलपुर्जों का उत्यादन करने वाले उद्योग और ऑटोमोटिव से जुड़े सेवा क्षेत्र शामिल हैं.
4.    इलेक्ट्रॉनिक्स व इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी को भी ज्यादा रोजगार देने वाले क्षेत्र के रूप में चिह्नित किया गया है. इसमें मोबाइल फोन, कंप्यूटर व अन्य इलेक्ट्रोनिक सामान का निर्माण करने वाली कंपनियां और सॉफ्टवेयर उद्योग भी शामिल हैं.
5.    रिटेल एवं लॉजिस्टिक्स को भी रोजगार के नए अवसरों का सृजन करने वाले क्षेत्रों में शामिल किया गया है. इसमें शॉपिंग मॉल, सप्लाई चेन मैनेजमेंट कंपनियां, स्टोरेज और डिलीवरी सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनियां शामिल हैं.
6.    परिधान और गृह सज्जा से संबंधित उत्पादों का निर्माण करने वाली कंपनियों को भी इस सूची में स्थान दिया गया है.
7.    हस्तशिल्प और कालीन उद्योग में पहले से ही उत्तर प्रदेश की ख्याति विश्वभर में फैली हुई है. युवाओं को इस क्षेत्र में प्रशिक्षण लेने की सलाह भी दी गई है. इन उद्योगों में कालीन उद्योग, हाथ से बने सामान और साज-सज्जा के सामान शामिल हैं.
8.    इसके अलावा निर्माण क्षेत्र को भी इस सूची में शामिल किया गया है. कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में रियल एस्टेट, घरों का निर्माण करने वाली कंपनियां और सड़क व पुल निर्माण करने वाले बड़े उद्योग शामिल हैं. 
9.    दुनिया भर से पर्यटक बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश की यात्रा पर आते हैं. यही वजह है कि पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र को भी सूची में स्थान दिया गया है.
10.    पर्यावरण संरक्षण औऱ रिन्यूएबल एनर्जी आज बेहद जरूरी टॉपिक बन चुके हैं. युवाओं को इन क्षेत्रों से जुड़े उद्योगों के लिए जरूरी कौशल में पारंगत करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसीलिए ग्रीन जॉब्स को भी प्राथमिकता से इस सूची में स्थान दिया गया है.

new decision of the UP government Jobs for youth Up government
Advertisment