अयोध्या को और भव्य स्वरूप देने के लिए शामिल हुए 343 गांव

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार रामनगरी अयोध्या का कायाकल्प करने के लिए नित नए कदम उठा रही है. इसको और भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए 343 और गांवों को अयोध्या में शामिल करने की मंजूरी प्रदान की है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
Ram Mandir in Ayodhya

अयोध्या( Photo Credit : (फोटो-Ians))

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार रामनगरी अयोध्या का कायाकल्प करने के लिए नित नए कदम उठा रही है. इसको और भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए 343 और गांवों को अयोध्या में शामिल करने की मंजूरी प्रदान की है. सरकार ने अयोध्या विकास प्राधिकरण क्षेत्र में कुल 343 गांवों को शामिल करने का फैसला किया है. इन गांवों के शामिल होने के बाद विकास प्राधिकरण का क्षेत्र 872़81 वर्ग किलोमीटर हो जाएगा. आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के इससे संबंधित प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.

Advertisment

अयोध्या में जन्मभूमि पर श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है. दुनिया भर से आने वाले पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए सरकार नई अयोध्या बसा रही है. अयोध्या के 154 राजस्व गांव, गोंडा के 63 और बस्ती के 126 गांव को अयोध्या विकास क्षेत्र में शामिल किया गया है. यहां की आबादी सन 2011 की जनगणना के आधार पर 8,73,373 है.

और पढ़ें: पीएम के काशी में विश्व स्तरीय कन्वेंशन सेंटर 'रुद्राक्ष' ले रहा भव्य आकार

धार्मिक व पुरातात्विक लिहाज से अति महत्वपूर्ण इस शहर को आधुनिक तरीके से विकसित करने को लेकर सरकार ने गंभीर पहल की है. अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है. चूंकि अयोध्या में दुनिया भर से पर्यटक आते हैं और राम मंदिर बनने के बाद इनकी संख्या के और बढ़ने की संभावना है. इसलिए सरकार ने शहर के विस्तार की रूपरेखा तैयार कराई है.

अयोध्या विकास क्षेत्र में अयोध्या नगर निगम का पूरा क्षेत्र, अयोध्या की भदरसा नगर पंचायत और गोंडा जिले में आने वाले नवाबगंज पालिका परिषद को शामिल किया गया है. नवाबगंज पालिका परिषद अयोध्या से बिल्कुल सटा हुआ है. अयोध्या विकास क्षेत्र में नवाबगंज पालिका परिषद का पूरा क्षेत्र शामिल किया गया है.

Source : IANS

Up government Ayodhya Village यूपी सरकार अयोध्या Ayodhya सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदश UP CM Yogi Adityanath अयोध्या के गांव
      
Advertisment