logo-image

जेल में बिगड़ी डॉक्टर कफील की तबियत, जेल प्रशासन ने भेजा हॉस्पिटल

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई बच्चों की मौत के मुख्य आरोपी डॉक्टर कफील खान को सीने में दर्द की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

Updated on: 19 Apr 2018, 04:09 PM

गोरखपुर:

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई बच्चों की मौत के मुख्य आरोपी डॉक्टर कफील खान को सीने में दर्द की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

बुधवार रात को डॉक्टर कफील ने अपने स्वास्थ्य खराब होने की शिकायत जेल प्रशासन से की थी। इस दौरान उन्होंने सीने में दर्द होने की बात कही थी। जिसके बाद जेल प्रशासन ने उन्हें हॉस्पिटल जाने की अनुमति दी।

हॉस्पिटल में डॉक्टर कफील का ईसीजी किया गया है और उनकी पूरी जांच के बाद उन्हें वापस जेल भेजा गया।

और पढ़ें: OBOR की तरह हिमालय के रास्ते से भारत-नेपाल-चीन आर्थिक गलियारा बनाने का बीजिंग का प्रस्ताव

बता दें कि कुछ दिन पहले ही उनकी पत्नी शाबिस्ता खान ने जेल प्रशासन पर उनके पति के खराब स्वास्थ्य पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था।

जब जेल से डॉक्टर कफील को हॉस्पिटल भेजा गया इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्हें जानबूझकर इस केस में फंसाया जा रहा है। एक डॉक्टर को झूठे तरीके से आरोपी बनाया गया है।

बता दें कि पिछले साल अगस्त में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कथित रूप से ऑक्सीजन खत्म होने की वजह से 60 बच्चों की मौत हो गई थी। इस मामले में जांच के बाद सितंबर में डॉक्टर कफील समेत नौ लोगों को आरोपी बनाया गया था।

और पढ़ें: जज लोया की मौत पर SC के फैसले से संतुष्ट नहीं कांग्रेस जांच पर अड़ी, BJP ने कहा - माफी मांगे राहुल गांधी