logo-image

UP: Dail-112 में गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट 16वीं बार बना नंबर वन

यूपी डायल-112 के रेस्पांस टाइम में जुलाई 2021 से लगातार गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट प्रथम स्थान पर ही रहा है. माह नवंबर, 2022 में पूरे प्रदेश के यूपी-112 के रेस्पांस टाइम में भी गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इससे पहले भी यह कमिश्नरेट 15 माह से लगातार प्रथम स्थान पर रहा है. इस समय प्रतिदिन लगभग 437 कॉल प्राप्त होती हैं. गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट से डायल-112 से 65 चार पहिया पीआरवी व 50 दो पहिया पीआरवी द्वारा पहुंचकर कॉल करने वाले की तुरंत मदद की जाती है.

Updated on: 01 Dec 2022, 08:20 PM

गौतमबुद्ध नगर:

यूपी डायल-112 के रेस्पांस टाइम में जुलाई 2021 से लगातार गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट प्रथम स्थान पर ही रहा है. माह नवंबर, 2022 में पूरे प्रदेश के यूपी-112 के रेस्पांस टाइम में भी गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इससे पहले भी यह कमिश्नरेट 15 माह से लगातार प्रथम स्थान पर रहा है. इस समय प्रतिदिन लगभग 437 कॉल प्राप्त होती हैं. गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट से डायल-112 से 65 चार पहिया पीआरवी व 50 दो पहिया पीआरवी द्वारा पहुंचकर कॉल करने वाले की तुरंत मदद की जाती है.

इस कमिश्नरेट में नवंबर माह में कुल 13,138 सूचनाएं प्राप्त हुईं, जिन पर पीआरवी ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर तुरंत मदद की. महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में 6 महिला पीआरवी, हाईवे पर सुरक्षा एवं त्वरित रेस्पांस के लिए 4 पीआरवी ईस्टर्न-पेरीफेरल तथा 2 पीआरवी यमुना-एक्सप्रेस-वे पर संचालित रहती है. माह नवंबर में गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट के शहरी क्षेत्र में पीआरवी का ऐवरेज रेस्पांस टाइम 5 मिनट 18 सेकेंड एवं देहात क्षेत्र में पीआरवी का रेस्पांस टाइम 6 मिनट 19 सेकेंड तथा गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट का एवरेज रेस्पांस टाइम 5 मिनट 58 सेकेंड रहा है.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.