/newsnation/media/media_files/2025/11/19/up-free-computer-training-yojana-2025-11-19-18-23-49.jpg)
UP Free Computer Training: उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए 'फ्री कंप्यूटर ट्रेनिंग योजना' चला रही है. यह पहल विशेष रूप से उन छात्रों के लिए है जो आर्थिक कमजोरी के कारण कंप्यूटर शिक्षा हासिल नहीं कर पाते. पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग इस योजना का संचालन कर रहा है, ताकि समाज के पिछड़े वर्ग से जुड़े छात्र भी डिजिटल कौशल सीखकर रोजगार के नए अवसर प्राप्त कर सकें.
फ्री में O और C लेवल ट्रेनिंग
इस योजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों को O Level और C Level कंप्यूटर कोर्स की ट्रेनिंग बिल्कुल मुफ्त दी जाती है. बता दें कि O Level एक वर्षीय बुनियादी कंप्यूटर कोर्स है जबकि C Level तीन महीने की एडवांस ट्रेनिंग. इन कोर्सों को पूरा करने पर छात्रों को प्रमाणपत्र मिलता है, जो कई सरकारी नौकरियों में अनिवार्य भी होता है. सबसे बड़ा लाभ यह है कि ट्रेनिंग की संपूर्ण लागत सरकार उठाती है, जिससे छात्रों पर कोई आर्थिक दबाव नहीं पड़ता.
कौन ले सकता है योजना का लाभ?
फ्री कंप्यूटर ट्रेनिंग योजना केवल तकनीकी शिक्षा के लिए ही नहीं, बल्कि सामाजिक उत्थान के लिए भी बनाई गई है. इसके लाभार्थी निम्न हों:
- उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी
- OBC श्रेणी से संबंधित अभ्यर्थी
- उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच
- परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम
- न्यूनतम योग्यता 12वीं पास
इन मानकों को पूरा करने वाले छात्र बिना शुल्क दिए सरकारी स्तर पर उच्च गुणवत्ता की कंप्यूटर ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं.
आवेदन प्रक्रिया: ऑनलाइन पंजीकरण आसान
योजना के दूसरे चरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 नवंबर 2025 से शुरू हो रही है और 1 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इच्छुक उम्मीदवार निम्न आधिकारिक वेबसाइटों पर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आपको पहले backwardwelfareup.gov.in या obccomputertraining.upsdc.gov.in वेबसाइट पर विजिट करना होगा. आवेदन के बाद दस्तावेजों की जांच की जाएगी और फिर जिला स्तर पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. चयन के बाद 12 दिसंबर 2025 से प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ हो जाएगा.
युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
यूपी योग सरकार की ओर से फ्री कंप्यूटर ट्रेनिंग योजना उन युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है जो डिजिटल स्किल सीखकर बेहतर करियर बनाना चाहते हैं. पूरी तरह निःशुल्क O और C लेवल कोर्स न केवल रोजगार के अवसर बढ़ाते हैं बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर भी बनाते हैं. यह योजना प्रदेश के तकनीकी विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us