/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/08/86-acci.jpg)
गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में दौरान 4 छात्रों की मौत हो गई है जबकि अन्य तीन छात्र घायल हो गए हैं। घायल छात्रों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल गलगोटिया यूनिवर्सिटी के 10 छात्र गाड़ी नंबर up82q9019 से यूनिवर्सिटी जा रहे थे। गाड़ी का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर नॉएडा यूनिवर्सिटी के सामने पलट गई।
UP: Four students dead, three injured after the car they were travelling in overturned in Greater Noida's Dankaur.
— ANI UP (@ANINewsUP) October 8, 2017
इस हादसे में सलमान, बलराम तुषार और आयुष दास की मृत्यु हो गई जबकि जयेश, शरीफ, वैशाली,सोम्या, सिमरन और प्रेरणा घायल हैं और अस्पताल में इलाज चल रहा है।
और पढ़ें: Bigg Boss 11: सलमान खान ने प्रियांक शर्मा को बिग बॉस से किया बाहर
Source : News Nation Bureau