/newsnation/media/post_attachments/images/2021/07/17/former-dgp-brij-lal-51.jpg)
Former DGP Brij Lal( Photo Credit : News Nation)
यूपी में आतंकियों की गिरफ्तारी पर राजनीति शुरू हो गई है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस पूरे मामले में यूपी पुलिस की भूमिका पर संदेह करके अपने ही पैरों में मानों कुल्हाड़ी मार ली हो. अखिलेश के इस बयान पर पूर्व पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा खोल दिया है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान से आहत उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी बृजलाल (Former DGP Brij Lal) ने उनको जमकर सुनाया. पूर्व डीजीपी बृजलाल ने तो अखिलेश यादव को जेहादियों का हिमायती तक कह दिया. उन्होंने कहा कि जेहादियों की हिमायती पार्टी की व्यथा समझी जा सकती है. ये वही अखिलेश यादव हैं जिन्होनें आतंकियों का केस वापस लिया था.
ये भी पढ़ें- हैती के पूर्व अधिकारी ने दिया राष्ट्रपति की हत्या का आदेश : कोलंबिया
पूर्व डीजीपी ने कहा मैं अखिलेश यादव की व्यथा समझ सकता हूं, उनकी पार्टी खुलेआम आतंकवादियों को संरक्षण देती थी. उन्होंने कहा कि इन्हीं अखिलेश यादव ने आतंकवादियों का केस वापस लिया था बाराबंकी में जिन्होनें 14-15 वकीलों को मारा था कचहरी ब्लास्ट करके. पूर्व डीजीपी ने अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक आतंकवादी खालिद मुजाहिद जब फैजाबाद से आ रहा था बाराबंकी में 18 मई को लू से मर गया तो इन्होनें मेरे खिलाफ और उस समय के डीजीपी विक्रम सिंह समेत ४२ अधिकारियों के खिलाफ मर्डर का मुकदमा कायम किया था.
यूपी एटीएस ने लखनऊ में दो अलकायदा के आतंकबादी गिरफ़्तार किए।अखिलेश यादव ने कहा है की उन्हें एटीएस और सरकार पर भरोसा नहीं है। जेहादियों की हिमायती पार्टी की व्यथा समझी जा सकती है।@JPNadda@myogiadityanath@BJP4UP@PMOIndia@BJP4India@AmitShahpic.twitter.com/cTQuLii82W
— Brij Lal (@BrijLal_IPS) July 11, 2021
ये भी पढ़ें- दानिश की मौत से तालिबान का इनकार, दुख जताकर बोला-वॉर जोन में बताकर आएं पत्रकार
बृज लाल के अलावा पूर्व महानिदेशक विक्रम सिंह ने भी अखिलेश पर जमकर हमला बोला. विक्रम सिंह कहते हैं कि जो नेता कहते हैं कि पुलिस पर भरोसा नहीं है, उन्हें अपनी सुरक्षा वापस कर देनी चाहिए. उनका कहना है कि इस तरह एटीएस की कार्रवाई पर सवाल उठाना गलत है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, बंगाल व अन्य राज्यों में भी आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए एटीएस गठित है और आतंकियों के मंसूबे नाकाम करती रहती है. सवाल तो यह है कि एटीएस की कार्रवाई पर सवाल और सिसायी बवंडर कहां खड़ा किया जा रहा है.
HIGHLIGHTS
- अखिलेश यादव के खिलाफ पूर्व अधिकारियों ने खोला मोर्चा
- आतंकियों की गिरफ्तारी पर अखिलेश ने उठाए थे सवाल
- पूर्व डीजीपी ने अखिलेश को जिहादियों का हिमायती बताया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us