जम्मू-कश्मीर के पटनीटॉप में ईडी ने 15.78 करोड़ की संपत्तियां अस्थायी रूप से जब्त कीं
गौतम गंभीर पर प्रदर्शन का बहुत दबाव है : आकाश चोपड़ा
'सुल्तानगंज' का नाम बदलकर 'अजगैबीनाथ धाम' करने की मांग तेज, लोगों का मिल रहा व्यापक समर्थन
बिहार महिला सशक्तीकरण का बड़ा उदाहरण : विजय सिन्हा
कांग्रेस देश और प्रदेश को बदनाम करने की पाठशाला : ज्योतिरादित्य सिंधिया
पटना : शिवाजी महाराज की 'स्टैच्यू ऑफ गवर्नेंस' की स्थापना की मांग को लेकर होगी रैली
नोएडा : कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, 11 जुलाई से 9 अगस्त तक विशेष ड्यूटी प्लान
राष्ट्रीय चयन ट्रायल में राही सरनोबत, मेहुली घोष और नीरज कुमार ने किया शानदार प्रदर्शन
पोर्टेबल डीएनए सीक्वेंसिंग डिवाइस से एंटीबायोटिक प्रतिरोध की खोज में मिलेगी मदद

Night Market: यूपी का पहला नाइट बाजार, पीएम मोदी के उद्घाटन के बावजूद बंद होगा

निजी कंपनी से स्मार्ट सिटी ने अपना अनुबंध समाप्त कर लिया है. 2 किलोमीटर में फैले नाइट मार्केट के 250 दुकानदार हैं

निजी कंपनी से स्मार्ट सिटी ने अपना अनुबंध समाप्त कर लिया है. 2 किलोमीटर में फैले नाइट मार्केट के 250 दुकानदार हैं

author-image
Mohit Saxena
New Update
night market varanasi

night market varanasi (ani)

उत्तर प्रदेश का पहला नाइट मार्केट अब बंद होने वाला है. पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन किया गया वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के सामने ओवर ब्रिज के नीचे बनाए गए प्रदेश के पहले नाइट मार्केट के नगर निगम ने वाराणसी ने बंद करने का फैसला किया है. नाइट मार्केट को संचालित करने वाली निजी कंपनी से स्मार्ट सिटी ने अपना अनुबंध समाप्त  कर लिया है. दूसरी तरफ लगभग 2 किलोमीटर में फैले नाइट मार्केट के 250 दुकानदार अपनी रोजी रोटी को लेकर संकट में है.

Advertisment

वाराणसी के नाइट मार्केट के बंद होने से जहां एक तरफ नाइट बाजार के दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है, तो वही दूसरी तरफ नगर निगम ने नाइट बाजार को बंद करने की वजह बताया. नगर निगम वाराणसी के जनसंपर अधिकारी ने बताया कि नाइट मार्केट को संचालित एक निजी कंपनी को सौंपी गई थी. नगर निगम ने अनुबंध किया था और नाइट मार्केट के मेंटेनेंस के साथ सफाई की जिम्मेदारी दी गई थी.

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: केजरीवाल ने चुनाव से पहले लिया संकल्प, पांच साल में दिल्ली में खत्म होगी बेरोजगारी

कंपनी की ओर से न तो पार्किंग का रखरखाव ठीक था

इसके बावजूद कंपनी के खिलाफ नाइट मार्केट में गंदगी को साफ न करवाए जाने के अलावा आवंटियों से हर माह किराया व बिजली बिल लिए जाने के बावजूद जमा नहीं  किया जा रहा था. वहीं कंपनी की ओर से न तो पार्किंग का रखरखाव ठीक था और न  ही छोटे दुकानदारों को राहत दिया जा रहा था. ऐसे में मिल रही शिकायतों की जांच के बाद सुधार के लिए कंपनी को दो बार नोटिस दिया गया. नोटिस के बावजूद कंपनी ने सुधार नहीं किया. ऐसे में कंपनी से अनुबंध समाप्त किया गया है. अब वहां प्लांटेशन   होगा और यात्रियों के बैठने के लिए चेयर लगाए जाएंगे इसे सुंदर बनाया जाएगा.

नाइट बाजार में अब प्लांटेशन होगा

नाइट बाजार के दुकानदार नगर निगम के वेंडिंग जोन में दुकान के लिए फिलहाल तैयार नहीं है. दुकानदारों के अनुसार नगर निगम ने अभी तक अपने वेंडिंग जोन के बारे में कोई जानकारी सांझा नहीं किया है. किस दुकानदार को किस शर्त पर दोबारा दुकान आवंटन होगा. अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है. ऐसे में नाइट बाजार के दुकानदारों में बेरोजगार होने का भय है.उनका कहना है की हमारी रोजी रोटी का क्या होगा हम कहा जाएंगे. वाराणसी में नाइट बाजार अब बंद होने वाला है जिससे यहां के दुकानदार परेशान है. लगभग दो किलोमीटर में फैले नाइट बाजार में अब प्लांटेशन होगा.

newsnation varanasi Newsnationlatestnews night market time in delhi
      
Advertisment