New Update
/newsnation/media/media_files/2024/10/25/lZThXUyIEByU5hHcWxow.jpg)
स्कूल वैन पर गोलीबारी (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
स्कूल वैन पर गोलीबारी (Social Media)
Firing on school van: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक स्कूल वैन पर फायरिंग की खबर है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार हमलावरों ने स्कूल वैन पर उस वक्त गोलियां चलाई, जब वैन में बच्चे बैठे हुए थे. गोलीबारी के बाद बदमाश फरार हो गए. स्कूल वैन के ड्राइवर के मुताबिक, बाइक सवार तीन बदमाशों ने अचानक से वैन पर गोलियां चलना शुरू कर दीं. गोलीबारी से बच्चों में चीख-पुकार मच गई और वह बुरी तरह से सहम गए. गनीमत ये रही कि इस गोलीबारी में कोई बच्चा या अन्य को नुकसान नहीं हुआ.
स्कूल वैन पर गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. उसके बाद पुलिस वैन को थाने लेकर गई है. साथ ही पूरे मामले की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. इसके साथ ही पुलिस स्कूल वैन के ड्राइवर से भी पूछताछ कर रही है. जिस स्कूल की वैन पर गोलीबारी हुई है वह स्कूल बीजेपी के एक नेता का बताया जा रहा है. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. जिससे आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.
ये भी पढ़ें: Big News: सरकार का बड़ा फैसला, बंद किए सभी डीजल वाहन, चलाते हुए पकड़ा तो तगड़ा जुर्माना
बताया जा रहा है जिस स्कूल वैन पर गोलीबारी की गई उसमें चौथी क्लास के छात्र-छात्राएं सवार थे. गोलीबार के वक्त ड्राइवर ने सूझबूझ से काम लिया. इस दौरान ड्राइवर ने फायरिंग कर रहे बदमाशों के बीच वैन को दौड़ा दिया और स्कूल पहुंच गया. जिससे बच्चों की जान बच गई. स्कूल बस पर गोलीबारी की घटना के बाद पूरे शहर में हड़कंप मचा गया. जानकारी के मुताबिक, ये स्कूल गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
ये भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने छोड़ा कांग्रेस का 'हाथ', NCP में शामिल होते ही अजित पवार ने दिया टिकट
जैसे ही स्कूल वैन पर गोलीबारी की खबर मिली वैसे ही तमाम बच्चों के माता-पिता स्कूल पहुंच गए. सभी को अपने बच्चों की चिंता सता रही थी. इस घटना के बाद अभिभावकों को अपने बच्चों की सुरक्षा की चिंता सताने लगी है. इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ, बावजूद इसके हर कोई इस तहर की वारदात से हैरान है. बताया जा रहा है कि वैन ड्राइवर ने रास्ते में ही पुलिस को गोलीबारी के बारे में फोन कर सूचना दे दी थी. साथ ही स्कूल प्रिंसिपल को भी कॉल कर दिया था.
ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर कसा शिकंजा, NIA ने घोषित किया मोस्ट वांटेड, 10 लाख का इनाम भी घोषित