/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/05/hotel-levana-in-hazratganj-lucknow-67.jpg)
Hotel Levana in Hazratganj, Lucknow( Photo Credit : FILE PIC)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक होटल में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है. घटना हजरतगंज इलाके की बताई जा रही है. होटल की निकलते धुंए और आग की लपटों को देखकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. फिलहाल होटल के कमरों में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास किया जा रहा है. फायर ब्रिगेड़ की टीम मौके पर मौजूद है। हालांकि आग लगने के कारणों की सटीक जानकारी नहीं लग पाई हैं. लेकिन शुरुआती अनुमान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
वहीं, लखनऊ के फायर ऑफिसर अभय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि होटल में आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. होटल में कुल 30 कमरे थे, जिसमें से 18 भरे हुए थे. इन कमरों में 35 से 40 लोगों के होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि कुछ लोग सुबह निकल गए थे और कुछ लोग सूचना मिलने के बाद निकले और कुछ लोग जो फंसे रह गए उन्हें बाहर निकाला गया है.
#WATCH | Window panes of rooms at Hotel Levana in Hazratganj, Lucknow being broken to facilitate rescue and relief operations.
DG Fire says, "Rooms are filled with smoke making it difficult to go in. Work is underway to break window panes and grills, 2 people have been rescued" pic.twitter.com/6Hh5wdN6A9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 5, 2022
लखनऊ के फायर डीजी अविनाश चंद्र के अनुसार कमरे में पूरा धुंआ है, ऐसे में अंदर घुस पाना मुश्किल हो रहा है. फायरकर्मी खिड़कियों में लगे पिन्स और छड़े तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि इस दौरान 2 लोगों को बचा लिया गया है. अन्य लोगों को बचाने की कोशिश जारी है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
Source : News Nation Bureau