/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/13/roadaccidentfinal-89.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)
उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के राजापुर-कमासिन सड़क मार्ग में सोमवार को दोपहर बाद पैदल जा रहे एक किसान की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई. ग्रामीणों ने ट्रक और उसके चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. राजापुर के थानाध्यक्ष गुलाब त्रिपाठी ने बताया कि सूरसेन गांव का किसान प्रेमशंकर (48) सोमवार दोपहर बाद राजापुर-कमासिन सड़क मार्ग में पैदल जा रहा था. तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- UP Cabinet Meeting Today : योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
उन्होंने बताया कि घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक और उसके चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. किसान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Source : IANS