New Update
/newsnation/media/media_files/2024/10/18/bX8CVb7cu4M3Ddu3akXQ.jpg)
विज्ञान लैब (प्रतीकात्मक फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
विज्ञान लैब (प्रतीकात्मक फोटो)
UP News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के एक स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब स्कूल की लैब में विस्फोट हो गय. इस हादसे में चार छात्र घायल हो गए. हादसा के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. घायल छात्रों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से दो को जिला अस्पताल में रेफर किया गया है. जहां दोनों छात्रों का इलाज चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर में जिले की शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में विज्ञान की प्रैक्टिकल क्लास चल रही थी. इसी दौरान लैब में अचानक से टेस्ट ट्यूब फट गया. जिससे चार छात्र घायल हो गए. उन्होंने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब 32 छात्र स्कूल की रसायन विज्ञान प्रयोगशाला में प्रयोग कर रहे थे. तभी टेस्ट ट्यूब में धमाका हो गया.
ये भी पढ़ें: क्या है नागरिकता कानून की धारा 6A, जिसको लेकर CJI चंद्रचूड़ का बड़ा फैसला, असम की सियासत को कैसे हिला देगा?
पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस घटना में चार छात्र बेहोश हो गए. इसके बाद उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां दो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल में रैफर किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छात्रों द्वारा परखनली में रसायन मिलाने के बाद विस्फोट हो गया. जिसके चलते गैस ने कई छात्रों को बेहोश कर दिया.
ये भी पढ़ें: Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में पनवेल और रायगढ़ में छापेमारी, 5 और गिरफ्तार
स्कूल के प्राचार्य शिव कुमार ने बताया कि परखनली में हाइड्रोक्लोराइड रसायन की अधिकता के कारण यह घटना हुई. उन्होंने कहा कि सभी घायल छात्रों हालत स्थिर है. वहीं स्थानीय सतरिख थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अमर कुमार चौरसिया ने बताया, ''घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को प्रिंसिपल शिवकुमार ने बताया कि चारों बेहोश छात्र आशीष वर्मा, हर्षित सिंह, प्रतीक यादव और सत्यम अवस्थी को स्कूल स्टाफ के साथ तुरंत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया." चौरसिया ने कहा, "दो छात्रों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है."