समाजवादी पार्टी की हार के बाद अखिलेश ने कहा, कांग्रेस से आगे भी गठबंधन जारी रहेगा

उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव कांग्रेस समाजवादी पार्टी गठबंधन की हार के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए और हार स्वीकार किया।

उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव कांग्रेस समाजवादी पार्टी गठबंधन की हार के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए और हार स्वीकार किया।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
समाजवादी पार्टी की हार के बाद अखिलेश ने कहा, कांग्रेस से आगे भी गठबंधन जारी रहेगा

अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की करारी हार के साथ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जल्द ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कहलाएंगे। अखिलेश यादव गठबंधन की हार के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए और हार स्वीकार किया।

Advertisment

उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश के चुनाव में जनता का फैसला मैं स्वीकार करता हूं। मैं अपने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं।' पार्टी की हार की जिम्मेदारी पर अखिलेश ने कहा कि मैं पार्टी अध्यक्ष हूं, हार के विश्लेषण के बाद फैसला होगा।

लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तंज कसे। उन्होंने कहा, 'हो सकता है लोगों को एक्सप्रेस वे न पसंद आया हो और बुलेट ट्रेन के लिये वोट दिया हो।'

विधानसभा चुनाव परिणाम से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

उन्होंने कांग्रेस से गठबंधन पर कहा, 'कांग्रेस के साथ गठबंधन जारी रहेगा। हो सकता है लोगों को एक्सप्रेस वे न पसंद आया हो, बुलेट ट्रेन के लिए वोट किया हो।'

अखिलेश यादव ने कहा, 'अगर EVM पर कोई सवाल उठा है तो सरकार को इसपर सोचना चाहिए और जांच करा लेनी चाहिए।' आपको बता दें की बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने हार के बाद ईवीएम में गड़बड़ी की बात कही है।

अखिलेश यादव ने अमित शाह पर भी चुटकी ली। उन्होंने एक पत्रकार से कहा, 'हमारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंस तो लेते हो, दूसरे तो हंसने भी नहीं देते।' 

और पढ़ें: अमित शाह ने कहा, यूपी-उत्तराखंड के सीएम पर कल लगेगी बीजेपी संसदीय दल की मुहर

HIGHLIGHTS

  • अखिलेश ने कहा, उत्तर प्रदेश के चुनाव में जनता का फैसला मैं स्वीकार करता हूं
  • अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा हो सकता है जनता ने बुलेट ट्रेन के लिये वोट दिया हो
  • रुझान में समाजवादी पार्टी 50 से भी कम सीटों पर आगे है

Source : News Nation Bureau

congress Akhilesh Yadav Samajwadi Party UP elections UP Elections Result 2017
Advertisment