/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/23/60-Mayawati.jpg)
फाइल फोटो (Image Source- Gettyimages)
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर कड़ा पलटवार करते हुए उन्हें आतंकी करार दिया है। मायावती ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आज अपने देश में अमित शाह से बड़ा यहां कोई और भी कसाब नहीं हो सकता अर्थात आतंकी नहीं हो सकता है।'
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने चौरी-चौरा की चुनावी रैली में कहा था कि उत्तर प्रदेश को 'कसाब' से मुक्ति चाहिए। शाह ने इसका अर्थ भी बताया और कहा कि 'क' से कांग्रेस, 'स' से सपा और 'ब' से बसपा है। आमिर अजमल कसाब 2008 मुंबई हमले में शामिल एकमात्र जिंदा पकड़ा गया आतंकी था, जिसे 2014 में फांसी दे दी गई थी।
अमित शाह के बयान की समाजवादी पार्टी, कांग्रेस सहित कई दलों ने आलोचना की है।
विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
मायावती ने कहा, 'अमित शाह ने जो अपने विरोधियों को कसाब की अर्थात आतंकियों की संज्ञा दी है, वो इनकी घटिया सोच को पूर्ण रूप से दर्शाता है।'
और पढ़ें: महाराष्ट्र निकाय चुनाव में ओवैसी की पार्टी को सात सीटों पर मिली जीत
HIGHLIGHTS
- मायावती ने कहा, अमित शाह से बड़ा कोई और कसाब नहीं हो सकता, आतंकी नहीं हो सकता
- बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था, उत्तर प्रदेश को 'कसाब' से मुक्ति चाहिए
- कसाब 2008 मुंबई हमले में शामिल एकमात्र जिंदा पकड़ा गया आतंकी था
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us