यूपी चुनावः टैबलेट और स्कूटी के बाद अब प्रियंका गांधी का 10 लाख के मुफ्त इलाज का वादा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर बड़ा चुनावी वादा किया. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसी भी बीमारी का 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया जाएगा.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर बड़ा चुनावी वादा किया. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसी भी बीमारी का 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया जाएगा.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Priyanka Gandhi

प्रियंका गांधी( Photo Credit : न्यूज नेशन)

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसा चुनाव के पहले जनता के चुनावों वादों का दौर शुरू हो चुका है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर बड़ा चुनावी वादा किया. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसी भी बीमारी का 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया जाएगा. इससे पहले उन्होंने 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने पर इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन (Smartphone) और स्नातक पास युवतियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी (Scooty) का भी वादा किया था. प्रियंका गांधी ने 40 फीसद विधानसभा टिकट महिलाओं को देने का भी ऐलान किया है.

Advertisment

प्रियंका गांधी ने सोमवार को ट्वीट किया कि कोरोना काल में और अभी प्रदेश में फैले बुखार में सरकारी उपेक्षा के चलते उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की जर्जर हालत सबने देखी है. सस्ते व अच्छे इलाज के लिए घोषणापत्र समिति की सहमति से यूपी कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर किसी भी बीमारी पर 10 लाख रुपये तक का मुफ्त सरकारी इलाज किया जाएगा. 

Source : News Nation Bureau

up-election up-election-2022 priyanka-gandhi Free Treatment
      
Advertisment