राजनाथ सिंह बोले, सरकार नहीं, उत्तर प्रदेश निर्माण के लिये लड़ रहे चुनाव

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि हम उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिये चुनाव लड़ रही है।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि हम उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिये चुनाव लड़ रही है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
राजनाथ सिंह बोले, सरकार नहीं, उत्तर प्रदेश निर्माण के लिये लड़ रहे चुनाव

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि हम उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिये चुनाव लड़ रही है।

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी में मीडिया से बात करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि एसपी और बीएसपी ने उत्तर प्रदेश की हालत खराब कर दी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश बीजेपी के साथ परिवर्तन के रास्ते पर आगे बढ़ चुका है।

केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए दवाओं के दाम कई गुना तक केंद्र सरकार ने कम किए हैं। युवाओं के लिए मुद्रा योजना चलाई गई है।

उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश य़ादव पर हमला करते हुए कहा कि जिस मेट्रो की बात वो कर रहे हैं उसमें केंद्र सरकार ने फंड दिया है।
भारतीय जनता पार्टी का ‘संकल्प पत्र’ घोषणाओं का पिटारा नहीं है। यह हमारा संकल्प है, जिसे बीजेपी पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी भारत की राजनीति में विश्वसनीय पार्टी के रूप में उभरी है।

राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विपक्ष के हमले पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री व्यक्ति नहीं संस्था होता है और उसके लिये आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग से उन्हें दुख पहुंचता है।

उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय कके रामजस कॉलेत में हुई झड़प पर कहा कि दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से वो लगातार संपर्क में हैं और स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने के लिये कहा है।

Source : News Nation Bureau

rajnath-singh UP Elections 2017
      
Advertisment