विधानसभा चुनाव का रण शुरू हो चुका है। सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं। पंजाब और गोव विधानसभा चुनाव के लिए लिए प्रचार थम चुका है वहीं उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मणिपुर के लिए चुनावी अभियान जारी है।
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में साथ चुनाव लड़ रही है। जिसके लिए दोनों पार्टी के युवा चेहरे राहुल गांधी और अखिलेश यादव शुक्रवार को आगरा में रोड शो करेंगे। अखिलेश और राहुल ने पहली बार साथ 29 जनवरी को रोड शो किया था। इस दौरान काफी भीड़ देखी गई थी।
बीएसपी
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायवती एटा और मुजफ्फरनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। इस दौरान उनके निशाने पर उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी रहेगी। वह वोटरों से कई चुनावी वायदे भी कर सकती हैं। आपको बता दें की पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।
और पढ़ें: अमेठी और रायबरेली पर सपा-कांग्रेस के बीच विवाद सुलझा, कांग्रेस को मिलेंगी ज्याद सीटें
बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह मेरठ में पैदल मार्च करेंगे। इस मार्च में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है। पहले चरण के चुनाव से पहले पैदल मार्च पार्टी के लिए अहम माना जा रहा है।
और पढ़ें: Exclusive बातचीत, आदित्यनाथ ने कहा- मैं नहीं हूं CM की रेस में
और पढ़ें: शिवपाल यादव ने कहा, कांग्रेस ने हमेशा मुलायम सिंह और समाजवादी पार्टी को धोखा दिया
Source : News Nation Bureau