/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/17/89-PriyankaGandhi.jpg)
रायबरेली में राहुल गांधी के चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी भी मौजूद होंगी। शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाले रायबरेली में चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे।
सूत्रों के अनुसार प्रियंका शुक्रवार को रायबरेली विधानसभा क्षेत्र में इन रैलियों में उनके साथ होंगी, लेकिन ये साफ नहीं है कि वो रैलियों को संबोधित करेंगी या नहीं।
रायबरेली में राहुल गांधी पार्टी की उम्मीदवार अदिति सिंह के लिये रायबरेली शहर और महाराजगंज में दो रैलियों को संबोधित करेंगे।
और पढ़ें: लालू यादव का PM मोदी पर तंज, कहा- पंजाब में खून का बेटा, यूपी में दत्तक पुत्र, वाह!
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी लोकसभा में रायबरेली का प्रतिनिधित्व करती हैं जबकि राहुल बगल के अमेठी क्षेत्र से सांसद हैं। सोनिया गांधी अब तक चुनाव अभियान से दूर हैं।
सूत्रों के अनुसार वह 18 फरवरी को इस विधानसभा में रैलियों को संबोधित कर सकती हैं।
अमेठी और रायबरेली के विधानसभा क्षेत्रों में क्रमश: उत्तर प्रदेश में 23 और 27 फरवरी को होने वाले चौथे और पांचवे चरण के चुनाव में वोट डाले जायेंगे।
और पढ़ें: अखिलेश का पलटवार, चुनाव में हार मान चुके पीएम को याद आ रहीं पुरानी बातें
और पढ़ें: पलानीसामी के शपथ ग्रहण के दौरान लगे 'चिन्नम्मा' जिंदाबाद के नारे
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us