पीएम मोदी का राहुल के नारियल जूस और आलू की फैक्ट्री बयान पर तंज, कहा- ऐसे नेताओं से आपको कौन बचाएगा

उत्तर प्रदेश के चुनाव के अंतिम दो चरण अभी बाकी है और राजनीतिक दल पूरा जोर आजमा रहे हैं। राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर तंज किया है।

उत्तर प्रदेश के चुनाव के अंतिम दो चरण अभी बाकी है और राजनीतिक दल पूरा जोर आजमा रहे हैं। राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर तंज किया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
पीएम मोदी का राहुल के नारियल जूस और आलू की फैक्ट्री बयान पर तंज, कहा- ऐसे नेताओं से आपको कौन बचाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महराजगंज में चुनावी रैली संबोधित करते हुए।

उत्तर प्रदेश के चुनाव के अंतिम दो चरण अभी बाकी है और राजनीतिक दल पूरा जोर आजमा रहे हैं। राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर तंज किया है।

Advertisment

प्रधामंनत्री मोदी ने कहा, कांग्रेस के एक प्रतिभावान नेता हैं, 'जिन्होंने मणिपुर में कहा कि मणिपुर के नारियल का जूस वो लंदन में बेचना चाहते हैं.... जबकि नारियल का जूस केरल जैसी जगहों पर होता है। ....वो कभी उत्तर प्रदेश में आलू बनाने की फैक्ट्री लगाने की बात करते हैं। इतना तो बच्चा भी जानता है कि नारियल में जूस नहीं पानी होता है... आलू फैक्ट्री में नहीं होता... इनसे आपको कौन बचाएगा।'

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में खुलासा, JNU में कन्हैया कुमार ने नहीं लगाये थे देश विरोधी नारे

उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिये बगैर कहा कि जो सामान्य बातें नहीं जानते उनसे आपको कौन बचाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य में महाराजगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिन्होंने यूपी को लूटा है उन्हें चुन-चुनकर लोग साफ करने में लगे हैं। यूपी की जनता 15 साल का गुस्सा निकाल रही है।

ये भी पढ़ें: पीएम बोले- कांग्रेस के प्रतिभावान नेता आलू की फैक्ट्री लगाते हैं, नारियल का जूस निकालते हैं, इनसे कौन बचाएगा आपको

स्वच्छता अभियान चला रहा हूं, लेकिन पिछले पांच चरणों के चुनाव में यूपी की जनता ने राजनीति की गंदगी को साफ कर दिया है। इंद्रधनुष के 7 रंगों की तरह यूपी चुनाव के भी 7 चरण हैं। उन्होंने कहा कि 15 साल के दोषियों को चुन-चुन कर सजा दे रही है। यूपी की जनता यहां स्वच्छता अभियान चला रही है।

उन्होंने कहा कि बीएसपी, एसपी और कांग्रेस ने राज्य को लूटा है। उन्होंने जनता से कगहा कि बीजेपी को वोट देकर उसे बहुमत से जिताएं।

और पढ़ें: जेएनयू छात्र उमर खालिद का वीरेंद्र सहवाग पर हमला, कहा- वह भारत नहीं, BCCI के लिए खेले

प्रधानमंत्री के भाषण की खास बातें:

# उत्तर प्रदेश का भविष्य बदलेगा तो देश का भविष्य बदलेगा
# उत्तर प्रदेश के थानों को समाजवादी पार्टी का थाना बना दिया गया है, ये बंद होने चाहिये
# जमीनों पर कब्ज़ा कर लिया जाता है किसी की भी हत्या कर दी जाती है
# बेटियां शाम के बाद घर से नहीं निकल सकती हैं
# मेरा मकसद गरीबों का कल्याण है, ये गरीब मेरा परिवार हैं
# हमने स्टेंट के दाम कम कर दिया, जिससे गरीबों को कम दाम में हार्ट की बीमारी का सस्ता इलाज मिल सके। हमने गरीबों को अच्छा इलाज मिल सके इसके लिये दवाओं के दाम कम किये
# हमने यूरिया की चोरी रोकने के लिए नीम कोटिंग कर दिया, अब यूरिया सिर्फ खेती के लिए प्रयोग होने लगा
# गैस का सिलिंडर जल्द ही गरीब भी खाना पकाएगा, वैसे ही जिस तरह से अमीरों के घर में खाना बनता है वैसे ही गरीब लोगों के घर में भी खाना बनेगा
# उत्तर प्रदेश में 30 लाख लोग बिना घर के हैं और उनके पास रहने के लिये घर नहीं है
# कभी वो कहते हैं उत्तर प्रदेश में आलू की फैक्ट्री, इनसे आपको कौन बचाएगा
# एक नेता हैं कांग्रेस के कमाल के नेता हैं, मणिपुर में कहा कि वो मणिपुर में नारियल का जूस निकालेंगे और उसे लंदन में बेचेंगे, कभी नारियल का जूस होता है क्या, नारियल केरल में होता है
# अगर दोनों गले मिल गए तो यूपी को और बेहाल करेंगे, एक ने देश को बेहाल किया दूसरे ने उत्तर प्रदेश को दोनों मिल गए तो क्या हाल होगा इन्हें सरकार में न आने दें

विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

# अभी तक कह रहे थे 27 साल यूपी बेहाल, अब बेहाल कहने वाले और करने वाले दोनों गले मिल गए। हिंदुस्तान दुनिया की सबसे ज्यादा आर्थिक विकास करने वाला देश बन गया है
# अभी जीडीपी का आंकड़ा आया है देश विकास कर रहा है और जीडीपी की दर बढ़ रही है
# यूपी सरकार की वेबसाइट पर लिखा है, यूपी की हालत अफ्रीका के सहारा मरुभूमि की तरह है। उनकी अपनी वेबसाइट कह रही है कि उत्तर प्रदेश में जीवन की अवधि कम है
# ये चुनाव गरीबों के हक,अपराध से मुक्ति,शोषण से मुक्ति और भेदभाव दूर करने का है। इस चुनाव के बाद नया यूपी बनाना ही भाजपा का सपना है।
# इंद्रधनुष के 7 रंग होते हैं और यूपी चुनाव में भी 7 चरण हैं। 5 चरण वालों ने बीजेपी को जीत दिला दी है, अब छठा और सातवां चरण गिफ्ट होगा 15 साल के दोषियों को चुन-चुन कर सजा दे रही है। यूपी की जनता यहां स्वच्छता अभियान चला रही है

Source : News Nation Bureau

PM modi rahul gandhi
      
Advertisment