प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी वाराणसी में रोड शो कर रहे हैं। सातवें और अंतिम चरण में वाराणसी समेत गाज़ीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, चंदौली, भदोही और सोनभद्र जिले की 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के कारण बनारस और उसके आसपास की विधानसभा सीटें सभी राजनीतिक दलों के लिये साख का सवाल हैं। खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिये अपने संसदीय क्षेत्र में पार्टी के प्रदर्शन को बेहतर कर साख बचानी ज़रूरी है। यही वजह है कि वो बनारस में दो दिन तक डेरा डालेंगे।
लाइव अपडेट्स:-
वाराणसी में राहुल गांधी और अखिलेश यादव का रोड शो शुरू
बीएसपी सुप्रीमो मायावती की वाराणसी में रैली शुरू
विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
और पढ़ें: पूर्वांचल फतह के लिए पीएम मोदी का चक्रव्यूह, दो दिनों तक जमें रहेंगे बनारस में
Source : News Nation Bureau