उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में प्रशासन और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। दरअसल पुलिस ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो से पहले सड़क किनारे लगे पार्टी के झंडे और पोस्टर हटा दिये थे। इस मामले को लेकर कार्यकर्ताओं और स्थानीय प्रशासन के बीच झड़प हो गई। पूरी घटना गोरखपुर में टाउन हॉल के पास हुई।
पुलिस का कहना था कि चुनाव आयोग ने यहां बैनर और पोस्टर लगाने की अनुमति नहीं है। वहीं कार्यकर्ताओं का तर्क था कि अगर कोई व्यक्ति अपने घर पर झंडे-पोस्टर लगाना चाहता है तो उसे हटाया नहीं जा सकता। इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया।
प्रशासन का कहना था कि पोस्टर्स सरकारी संपत्तियों पर लगाये गये थे जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।
गोरखपुर के रोड शो में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, योगी आदित्यनाथ शामिल हैं। हजारों लोगों के इस रोड शो में शामिल होने का दावा किया जा रहा है।
विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
और पढ़ें: राहुल गांधी का बयान ट्वीट कर कांग्रेस बोली- पीएम नरेंद्र मोदी झूठ का जूस पिला रहे हैं
Source : News Nation Bureau