उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनावों के बीच प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मौर्य पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है।
23 फरवरी को केशव प्रसाद मौर्य इलाहाबाद उत्तर विधानसभा सीट के मतदान केन्द्र पर वोट डालने गए थे। इस दौरान उनकी सदरी पर कमल चुनाव चिह्न का बैज लगा हुआ था। जिसके खिलाफ शिकायत मिली थी।
लखनऊ की सिविल लाइन्स पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार त्यागी के मुताबिक, सेक्टर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सिंह की शिकायत पर जन प्रतिनिधि कानून की धारा 130 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
हालांकि इस मामले में उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने सफाई देते हुए कहा कि चूक हो गई है। सदरी में कमल का बैच हमेशा ही लगा रहता है। मतदान के दिन ध्यान नहीं दिया।
और पढ़ें: मोदी पर डिंपल का पलटवार, बिजली कब हिंदू-मुस्लिम हो गई पता नहीं चला
HIGHLIGHTS
- यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ एफआईआर
- 23 फरवरी को वोटिंग के दिन आचार संहिता के उल्लंघन का है आरोप
Source : News Nation Bureau