एग्जिट पोल: अखिलेश के मंत्री रविदास ने कहा, कांग्रेस-समाजवादी पार्टी गठबंधन से पार्टी को फायदा नहीं

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और अखिलेश सरकार में मंत्री रविदास मेहरोत्रा ने कांग्रेस समाजवादी पार्टी गठबंधन पर सवाल उठाये हैं।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
एग्जिट पोल: अखिलेश के मंत्री रविदास ने कहा, कांग्रेस-समाजवादी पार्टी गठबंधन से पार्टी को फायदा नहीं

रविदास मेहरोत्रा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर एक्जिट पोल में तमाम तरह के दावे किये जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में ज्यादातर एक्जिट पोल बीजेपी की जीत बता रही है। इस बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और अखिलेश सरकार में मंत्री रविदास मेहरोत्रा ने कांग्रेस-समाजवादी पार्टी गठबंधन पर सवाल उठाये हैं।

Advertisment

मेहरोत्रा ने कहा, 'मेरा निजी विचार है कि गठबंधन से समाजवादी पार्टी को कोई फायदा नहीं होगा। यह केवल कांग्रेस के लिए फायदेमंद है।'

उन्होंने कहा, 'अखिलेश अकेले सरकार बना सकते थे। कई जगहों पर कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को हराने का काम किया। इससे बीजेपी को फायदा हुआ।'

एक्जिट पोल से संबंधित लाइव अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस-समाजवादी पार्टी गठबंधन चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस 105 जबकि समाजवादी पार्टी 298 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। शिवपाल और मुलायम धड़ा गठबंधन के विरोध में रहा है।

विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • समाजवादी पार्टी नेता रविदास मेहरोत्रा ने गठबंधन पर उठाये सवाल
  • मेहरोत्रा ने कहा, गठबंधन से समाजवादी पार्टी को कोई फायदा नहीं होगा
  • मेहरोत्रा ने कहा, कई जगहों पर कांग्रेस ने एसपी उम्मीदवार को हराने का काम किया

Source : News Nation Bureau

exit polls congress ravidas mehrotra Samajwadi Party UP Elections 2017
      
Advertisment