यूपी चुनाव के आखिरी दिन राहुल अखिलेश की साझा प्रेस कांफ्रेंस रद्द

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की वाराणसी में होने वाली साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी गई है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की वाराणसी में होने वाली साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी गई है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
यूपी चुनाव के आखिरी दिन राहुल अखिलेश की साझा प्रेस कांफ्रेंस रद्द

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की वाराणसी में होने वाली साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी गई है। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव के पास वक्त की कमी के कारण इस प्रेस कॉंफ्रेंस को रद्द किया गया है।

Advertisment

उत्तर प्रदेश के चुनाव के अंतिम चरण के लिये प्रचार का आज आखिरी दिन है और सभी राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने के लिये अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। पूर्वांचल में अखिलेश यादव की 7 रैलियां हैं, ऐसे में समय की कमी की वजह से यह कार्यक्रम टालना पड़ा। राहुल गांधी के भी कई चुनावी कार्यक्रम हैं।

हालांकि इस प्रेस कांफ्रेंस की पुष्टि समाजवादी पार्टी की तरफ से नहीं की गई थी।

आखिरी दौर की इन 40 सीटों में से 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में एसपी को 23, बीएसपी को 5, बीजेपी को 4, कांग्रेस को 3 और अन्य को 5 सीटें मिली थीं।

उत्तर प्रदेश चुनावों के लिये सात चरणों में मतदान संपन्न कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के साथ अन्य चार राज्यों के भी विधानसभा चुनाव कराए गए हैं। इन सभी राज्यों के चुनाव परिणाम 11 मार्च का आएंगे।

ये भी पढ़ें: Live Ind Vs Aus: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जल्द करना चाहेगी आउट, 48 रनों की है बढ़त

ये भी पढ़ें: अमेरिका में भारतीयों पर हो रहे हमले पर भारत ने जताई चिंता, ट्रंप सरकार ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

केजरीवाल का वादा, MCD चुनाव जीतने पर दिल्ली को बना देंगे लंदन

Source : News Nation Bureau

UP Elections 2017 Rahul Akhilesh Press Conference
Advertisment