यूपी चुनाव: अखिलेश यादव की सलाह, बीजेपी को टैगोर की किताब 'राष्ट्रवाद' पढ़नी चाहिये, उन्हें ज्ञान मिलेगा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
यूपी चुनाव: अखिलेश यादव की सलाह, बीजेपी को टैगोर की किताब 'राष्ट्रवाद' पढ़नी चाहिये, उन्हें ज्ञान मिलेगा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।

Advertisment

अखिलेश ने जेएनयू और दिल्ली यूनिवर्सिटी में हुए बवाल के बाद आये बीजेपी नेताओं के बयान पर कहा, ''ये बीजेपी वालों को रविंद्रनाथ टैगोर जी की किताब 'राष्ट्रवाद' पढ़नी चाहिए, उन्हें थोड़ा ज्ञान मिलेगा।''

अखिलेश यादव ने राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर भी निशाना साधा। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री ने जूस की बात कही, पता नहीं कहां से ये बात निकाल करके लाये, जल्दबाजी में वो भूल गये की जूस किसका है।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में चुनावी जन सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस में एक नेता हैं जो बड़े कमाल के हैं। उन्होंने मणिपुर में किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा की कि वे नारियल का जूस निकालेंगे और इसे इंग्लैंड में बेचेंगे। गरीब से गरीब बच्चे को भी मालूम होता है अनार, संतरे का जूस होता है, लेकिन नारियल का पानी होता है।

जबकि राहुल गांधी ने पाइनएप्पल की जूस के बारे में कहा था।

समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा, 'मोदी जी कहते हैं मेट्रो की सवारी कब करेंगे, मैं कहता हूं आप जितनी जल्दी एनओसी दे देंगे उतनी जल्दी चढ़ सकते हैं।'

उन्होंने विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत का दावा करते हुए कहा, 'समाजवादी योजनाओं से उत्तर प्रदेश के लोगों को फायदा हुआ है और लोग हमें मौका देंगे।'

इससे पहले अखिलेश यादव ने गाजीपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'मोदी जी आप अपना का अपना काम लेकर आते तो इतने मंत्रियों को लाने की जरूरत ही नहीं पड़ती।'

विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी और बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • अखिलेश यादव ने राष्ट्रवाद पर कहा, बीजेपी वालों को रविंद्रनाथ टैगोर की किताब पढ़नी चाहिए
  • अखिलेश ने कहा, प्रधानमंत्री ने जूस की बात कही, जल्दबाजी में वो भूल गये की जूस किसका है
  • अखिलेश बोले, मोदी अपना काम लेकर आते तो इतने मंत्रियों को लाने की जरूरत ही नहीं पड़ती

Source : News Nation Bureau

BJP Akhilesh Yadav Nationalism UP Elections 2017
Advertisment