अमित शाह को विश्वास यूपी में बीजेपी पूर्ण बहुमत से बनाएगी सरकार

बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में बीजेपी बीएसपी या किसी भी दूसरे दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में बीजेपी बीएसपी या किसी भी दूसरे दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
अमित शाह को विश्वास यूपी में बीजेपी पूर्ण बहुमत से बनाएगी सरकार

बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में बीजेपी बीएसपी या किसी भी दूसरे दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

Advertisment

बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी का उत्तर प्रदेश के लिये चुनाव के दौरान कोई मुख्यमंत्री घोषित न करना पार्टी की रणनीति का हिस्सा था।
उन्होंने कहा, "किसी से भी हाथ मिलाने का दू-दूर तक कोई सवाल नहीं पैदा होता है।"

हाल ही में कई राजनीतिक विश्लेषकों ने उत्तर प्रदेश में त्रिशंकु सरकार बनने की संभावना जताई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अमित शाह ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि बीजेपी राज्य में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने वरूण गांधी को स्टार प्रचारकों की लिस्ट से किया बाहर, पार्टी विरोधी बयान के बाद लिया गया फ़ैसला

2019 को लोक सभा चुनावों के मद्देनज़र बीजेपी के लिये राज्य के चुनाव काफी महत्वपूर्ण हैं। अमित शाह ने कहा था कि ये चुनाव न सिर्फ राज्य के लिये बल्कि पूरे देश के विकास के लिये ज़रूरी है।

ये भी पढ़ें: अखिलेश बोले समाजवादी पार्टी में झगड़ा न होता तो कांग्रेस से हाथ न मिलाना पड़ता

उत्तर प्रदेश में 2014 के लोकसभा चुनावों में 80 लोकसभा सीटों में से 71 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी।

इस चुनाव में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साख दांव पर लगी है।

ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव: लालू यादव ने कहा, PM मोदी जनता को धोखा देकर हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठे

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव बोले, हम काम की बात करना चाहते हैं, गधों की नहीं

ये भी पढ़ें: दिल्ली में ATM से निकला 'चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया' लिखा नकली नोट, केजरीवाल ने PM मोदी पर साधा निशाना

Source : News Nation Bureau

BJP amit shah UP Elections 2017
      
Advertisment