हाल ही में बीएसपी में शामिल हुए मुख्तार अंसारी को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली हाई कोर्ट ने उनके पैरोल को रद्द कर दिया है। सीबीआई कोर्ट ने उन्हें 15 दिन का पैरोल दिया था।
मुख्तार अंसारी पूर्वी उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता हैं। उनकी आपराधिक छवि के कारण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी का टिकट देने से इनकार कर दिया था।
उनके आपराधिक छवि के कारण ही मुख्तार अंसारी को मिली पैरोल के खिलाफ चुनाव आयोग ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। आयोग ने अपनी दलील में कहा था कि मुख्तार अंसारी के बाहर आने से राज्य में कानून व्यवस्था खराब हो सकती है।
मुख्तार अंसारी मऊ सदर विधानसभा सीट से बीएसपी के उम्मीदवार हैं। उन पर इस समय हत्या, धमकी और फिरौती के कुल 13 मुकदमे चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें:लालू यादव का PM मोदी पर तंज, कहा- पंजाब में खून का बेटा, यूपी में दत्तक पुत्र, वाह!
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा, किसानों की कर्ज माफी के लिए यूपी में सरकार बनने का इंतजार क्यों
Source : News Nation Bureau