चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में अब तक 1 अरब 13 करोड़ रुपये जब्त

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश भर में चलाए गए चेकिंग अभियान में उड़न दस्ता टीम ने जहां गुरुवार को 167.66 लाख रुपये जब्त किए। वहीं अब तक इस अभियान के तहत टीम एक अरब 13 करोड़ रुपये जब्त कर चुकी है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश भर में चलाए गए चेकिंग अभियान में उड़न दस्ता टीम ने जहां गुरुवार को 167.66 लाख रुपये जब्त किए। वहीं अब तक इस अभियान के तहत टीम एक अरब 13 करोड़ रुपये जब्त कर चुकी है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में अब तक 1 अरब 13 करोड़ रुपये जब्त

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश भर में चलाए गए चेकिंग अभियान में उड़न दस्ता टीम ने जहां गुरुवार को 167.66 लाख रुपये जब्त किए। वहीं अब तक इस अभियान के तहत टीम एक अरब 13 करोड़ रुपये जब्त कर चुकी है।

Advertisment

आबकारी विभाग ने गुरुवार को 24382 लीटर देशी, 933 लीटर विदेशी शराब और पुलिस ने 2228 लीटर शराब जब्त की। वहीं अबतक आबकारी और पुलिस टीम द्वारा चलाए गए अभियान में 56.34 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 19.89 लाख लीटर देशी, विदेशी शराब और बियर जब्त की गई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया, "आदर्श चुनाव आचार संहिता को पूरी सख्ती के साथ पालन करवाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत फ्लाइंग स्क्वाड, पुलिस टीम एवं आयकर विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में गुरुवार को 167.66 लाख तथा अब तक कुल एक अरब 13 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। वहीं सरकारी एवं निजी संपत्ति से 23,11,754 वाल राइटिंग, पोस्टर, बैनर्स आदि जब्त करते हुए अब तक 835 मामलों में एफआईआर दर्ज कराई गई है।"

यह भी पढ़ें:'कसाब' वाले बयान पर मायावती का पलटवार, बोलीं- अमित शाह से बड़ा कोई आतंकी नहीं

उन्होंने बताया, "वाहन पर अवैध रूप से लाल, नीली बत्ती, झंडे एवं लाउडस्पीकर लगाने के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत 38802 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए 1711 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई। इसी प्रकार बिना अनुमति के भाषण, रैली, पार्टी कार्यालय खोलने एवं मतदाताओं को प्रलोभन देने के 735 मामलों मंे कार्यवाही करते हुए अब तक 497 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई।

वेंकटेश ने बताया कि लाल, नीली बत्ती, लाउडस्पीकर, अवैध मीटिंग, भाषण करने एवं मतदाता को प्रभावित करने तथा अन्य मामलों में अब तक कुल 72824 मामलों में कार्रवाई करते हुए 3886 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है।

उन्होंने बताया, "अवैध मदिरा के आवागमन के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे छापा मार अभियान में अब तक 56.34 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 19.89 लाख बल्क लीटर देशी विदेशी शराब एवं बियर जब्त की गई है।"

वेंकटेश ने कहा, "अब तक कुल 8,66,533 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए, जिसमें 724 हथियार जब्त करते हुए 942 लाइसेंस निरस्त किए गए तथा 193 असलहों के कारखानों को सीज किया गया है। वहीं आईपीसी की धारा 107/116 के तहत 18.72 लाख एवं धारा 116 के तहत 17.07 लाख तथा कुल 35.80 लाख व्यक्तियों को पाबंद किया गया।"

यह भी पढ़ें: बीजेपी ने वरुण गांधी को स्टार प्रचारकों की लिस्ट से किया बाहर, पार्टी विरोधी बयान के बाद लिया गया फ़ैसला

यह भी पढ़ें: फॉर्मूला 1 रेस में माल्या ने लॉन्च की कार, बोले- प्रत्यर्पण के लिये भारत के पास मेरे खिलाफ सबूत नहीं, मैं ब्रिटेन में सुरक्षित

Source : IANS

UP Elections 2017 113 Crore rupee ceased
      
Advertisment