उत्तर प्रदेश में हार के बाद बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती ने कहा कि यह परिणाम चौंकाने वाले हैं। मायावती ने कहा, 'वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी की गई है।' उन्होंने चुनाव रद्द कर बैलेट के जरिये चुनाव कराने की मांग की। मायावती ने कहा, 'मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में भी बीजेपी को ज्यादातर वोट मिले। इससे लगता है कि वोटिंग मशीन में गड़बड़ी की गई।'
उत्तर प्रदेश में चुनाव परिणामों के रुझान के मुताबिक बीएसपी तीसरे नंबर पर है। बीजेपी 300 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीएसपी 18 सीटों पर आगे है। कांग्रेस-समाजवादी पार्टी 66 सीटों पर आगे चल रही है।
मायावती ने कहा की नतीजों से साफ होता है कि चुनाव में धांधली हुई है। दूसरी पार्टी के वोट भी बीजेपी में गये। उन्होंने कहा, 'अगर पीएम, अमित शाह दूध के धुले हैं तो बैलेट पेपर से चुनाव करा लें। सही स्थिति सामने आएगी।'
विधानसभा चुनाव परिणाम से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या की। चुनाव आयोग तत्काल चुनाव परिणामों को रोके और जब तक निष्पक्ष जांच नहीं हो, इन नतीजों को रोका जाए।' उन्होंने कहा, 'यह चुनाव रद्द किय़ा जाए और बैलेट पेपर पर वोट डाले जाएं। ईवीएम से चुनाव मंजूर नहीं।'
बीएसपी अध्यक्ष ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर थोड़ी भी ईमानदारी बची है तो बीजेपी चुनाव आयोग के पास जिम्मेदारी के साथ कहे कि वह ईमानदार है।
HIGHLIGHTS
- मायावती ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया, कहा- चुनाव रद्द हो
- बीएसपी अध्यक्ष ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया, कहा-दूसरी पार्टी के वोट भी बीजेपी में गये
- बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कहा, बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या की
Source : News Nation Bureau