Advertisment

UP Election: अपना दल और निषाद पार्टी ने की उम्मीदवारों की सूची जारी, देखें लिस्ट

UP Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 ( UP Election 2022 ) को लेकर जारी सियासी हलचल के बीच अपना दल (सोनेलाल) ( Apna Dal ) और निषाद पार्टी ( Nishad Party ) ने बुधवार को उम्मीदवारों की सूची जारी की है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Apna dal

Apna dal( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 ( UP Election 2022 ) को लेकर जारी सियासी हलचल के बीच अपना दल (सोनेलाल) ( Apna Dal ) और निषाद पार्टी ( Nishad Party ) ने बुधवार को उम्मीदवारों की सूची जारी की है. उम्मीदवारों की इस लिस्ट में अपना दल ने कौशाम्बी की चायल सीट से नागेंद्र सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में अपना दल (एस) और निषाद पार्टी भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. ​हाल ही में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के मद्देनजर गठबंधन का आधिकारिक एलान करते हुए कहा थर कि भाजपा अपने सहयोगी दलों अपना दल (एस) और निषाद पार्टी के साथ मिलकर यूपी की सभी 403 विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

publive-image

बुधवार को दोनो घटक दलों के साथ सीटों को लेकर अंतिम फैसला हो जाने के बाद नड्डा ने भाजपा मुख्यालय में अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद की मौजदगी में यह एलान किया. हालांकि नड्डा ने फिलहाल यह खुलासा नहीं किया कि गठबंधन के तहत तीनों पार्टियां कितनी-कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है.

अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने डबल इंजन की सरकार के दौरान तेजी से विकास होने के साथ-साथ सामाजिक न्याय की अवधारणा भी मजबूत होने का दावा करते हुए कहा कि मोदी-योगी सरकार ने पिछड़ों के लिए ऐतिहासिक काम किया है और इन कामों को जारी रखने के लिए तीनों दल मिलकर विधान सभा का चुनाव लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी। उन्होने 2014 , 2017 और 2019 की तरह ही 2022 में उत्तर प्रदेश में एनडीए के जीतने और फिर से मजबूत सरकार बनने का दावा भी किया.

publive-image

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने भी 2022 में उत्तर प्रदेश में फिर से एनडीए की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि भाजपा जो कहती है उसे देर-सबेर पूरा जरूर करती है और इसलिए हम तीनों ही दल मिलकर उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. सीटों को लेकर चर्चा का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि चचार्ओं में सीट के लिए नहीं जीत के लिए चर्चा होती है.

Source : News Nation Bureau

Advertisment
Advertisment
Advertisment