/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/12/narendra-modi-60.jpg)
Narendra Modi( Photo Credit : ANI)
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव ( UP Assembly Election 2022 ) को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच प्रधानमंत्री मोदी आज यानी शनिवार कन्नौज में एक जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि योगी जी के नेतृत्व ने जिस प्रकार दंगों को रोका है, हमें उसे स्थायी स्वरूप देना है। हमें दोबारा ऐसी हरकतों को उत्तर प्रदेश में पनपने नहीं देना है. जिनकी राजनीतिक बुनियाद अपराध, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार पर टिकी हो वो कभी सुधर नहीं सकते हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि आप देखिए, इन लोगों ने कैसे-कैसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है, इनके ज्यादातर उम्मीदवार हिस्ट्रीशीटर हैं और कई तो जेल से ही चुनाव लड़ रहे हैं. लोकतंत्र की व्याख्या करते हुए कहा जाता है. Government of the people, by the people, for-the-people.यानि जनता का, जनता के लिए और जनता द्वारा शासन. हमारे देश की घोर परिवारवादी पार्टियों ने, लोकतंत्र की इस भावना को ही बदल दिया.
Most of their candidates are history-sheeter. Their condition is such that some of their candidates are fighting the elections from the jail: PM Narendra Modi in Kannauj, Uttar Pradesh pic.twitter.com/F1qa6al3yA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 12, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये लोग कहते हैं- परिवार का, परिवार के लिए, परिवार द्वारा शासन. Government of the family, by the family, for the family.
घोर परिवारवादियों की कुनीति का एक गवाह कन्नौज का इत्र उद्योग भी है। इन्होंने अपने भ्रष्टाचार से, अपने काले कारनामों से यहां के इत्र कारोबार को बदनाम किया.
इन्होंने इत्र को करप्शन से जोड़ा. हम इस इत्र को ग्लोबल ब्रांड बनाने में जुटे हुए हैं। दुनिया में कन्नौज के इत्र का डंका बजे इसके लिए हम काम कर रहे हैं. जो काम इनको छोटे लगते हैं, हमें उनमें गरीब की तरक्की का समाधान दिखता है.
The perfume industry of Kannauj is also a witness to the bad policies of these dynastic parties. They defamed this industry though their misdeeds & corruption. They linked this industry with corruption. We are working to make Kannauj's perfume a global brand: PM Modi in Kannauj pic.twitter.com/xIpeXdabzr
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 12, 2022
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमें उसकी चिंता थी जिसके पास या तो ज़मीन है ही नहीं, या फिर बहुत कम है. हमें उन बहनों की चिंता थी जिनके लिए पशुपालन आत्मनिर्भरता का, आत्मसम्मान का माध्यम है. पशुपालन से जुड़े एक बड़े समाज को जिन्हें पिछड़ा कहा गया, हमें उनकी समृद्धि, उनकी गरिमा की चिंता थी. गरीबों को घर देने में यूपी अव्वल राज्यों में रहा, क्योंकि यहां डबल इंजन सरकार है. गरीब बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन तेजी से मिले, क्योंकि यहां डबल इंजन की सरकार है. लाखों किसान परिवारों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिला, क्योंकि यहां डबल इंजन सरकार है। आयुष्मान भारत योजना के तहत लाखों मरीजों को मुफ्त इलाज मिला, क्योंकि यहां डबल इंजन की सरकार है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us