Advertisment

UP Election: पहले चरण में शाम 6 बजे तक 60.17% से अधिक वोटिंग

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान के तहत गुरुवार को शाम छह  बजे तक 60.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने यह जानकारी दी

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
UP Election 2022

UP Election 2022( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान के तहत गुरुवार को शाम छह  बजे तक 60.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने यह जानकारी दी. चुनाव आयोग ने कहा कि पहले चरण में शाम 6:00 बजे तक 60.17 प्रतिशत मतदान हुआ है. हालांकि चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि ये अनुमानित आंकड़े हैं, क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों के डेटा को शामिल करने में समय लग सकता है. उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक वोटिंग कैराना (65.3%) में और सबसे कम साहिबाबाद (38%) में रिकॉर्ड किया गया. वहीं, राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. वह शाम 6 बजे तक भी वोट नहीं डाल सके. हालांकि उन्होंने शाम को वोट डालने को कहा था.

शाम 5 बजे तक मतदान का प्रतिशत-

  • बुलंदशहर में 60.57%
  • गौतमबुद्ध नगर में 53.48%
  • गाजियाबाद में 52.43%
  • आगरा में 56.52%
  • अलीगढ़ में 57.25%
  • बागपत में 61.25%
  • हापुड़ में 60.53%
  • मथुरा में 58.12%
  • मेरठ में 58.23%
  • मुजफ्फरनगर में 62.09%
  • शामली में 61.75%

चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक-

  • आगरा में 47.51 फीसदी
  • अलीगढ़ में 45.91 फीसदी
  • बागपत में 50.13 फीसदी
  • बुलंदशहर में 50.84 फीसदी
  • गौतम बुद्ध नगर में 47.25 फीसदी
  • गाजियाबाद में 43.10 फीसदी
  • हापुड़ में 51.63 फीसदी
  • मथुरा में 48.91 फीसदी
  • मेरठ में 48.91 फीसदी
  • मुजफ्फरनगर में 52.17 फीसदी
  • शामली में 53.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा की कुल 403 सीटों में से सात चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण की 58 सीटों पर गुरुवार को मतदान हु​​आ. इस चरण में कुल 634 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 73 महिलाएं हैं। 11 जिलों के 10,853 पोलिंग स्टेशन के 26,027 मतदान केंद्रों पर 2.28 करोड़ मतदाताओं (1.04 करोड़ महिलाओं सहित) ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Source : News Nation Bureau

Up election 2022 latest news
Advertisment
Advertisment
Advertisment