UP Election 2022: अखिलेश यादव ने डिलीट किया अपना ट्वीट?

अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'कुंडा में जिस तरह से बूथ पर उपस्थित किसी दल के अवांछित व्यक्ति द्वारा सरेआम महिलाओं के वोटों का बटन दबाया जा रहा है, उसके वीडियो का संज्ञान लेते हुए चुनाव पर्यवेक्षक चुनाव आयोग...

अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'कुंडा में जिस तरह से बूथ पर उपस्थित किसी दल के अवांछित व्यक्ति द्वारा सरेआम महिलाओं के वोटों का बटन दबाया जा रहा है, उसके वीडियो का संज्ञान लेते हुए चुनाव पर्यवेक्षक चुनाव आयोग...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव( Photo Credit : File)

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 अब धीरे-धीरे अपने आखिरी चरण की ओर बढ़ रहा है. पांचवें चरण के बाद अब छठें चरण का मतदान होना है. पांचवें चरण का मतदान रविवार को हुआ, जिसमें प्रतापगढ़, सुल्तानपुर जैसे जिलों में मतदान था. इस दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कथित तौर पर एक ट्वीट किया था, जिसे उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया. और अब उसी ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर घूम रहा है. 

Advertisment

क्या लिखा था ट्वीट में?

अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'कुंडा में जिस तरह से बूथ पर उपस्थित किसी दल के अवांछित व्यक्ति द्वारा सरेआम महिलाओं के वोटों का बटन दबाया जा रहा है, उसके वीडियो का संज्ञान लेते हुए चुनाव पर्यवेक्षक चुनाव आयोग से कुंडा का चुनाव रद्द करने की अपील करें. साथ ही दोषी व्यक्ति को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करवाएं.'

publive-image

क्या अखिलेश यादव ने वाकई ट्वीट कर दिया डिलीट?

इस ट्वीट के बारे में जब न्यूज नेशन ने पड़ताल की, तो ऐसा कोई ट्वीट उनके सोशल मीडिया हैंडल पर दिखा नहीं. ऐसे में जो दावा किया जा रहा है, वो सच भी हो सकता है और नहीं भी. इसका जवाब कौन देगा, ये सोचने वाली बात है. हालांकि अखिलेश यादव कुंडा में हिंसा का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से हस्तक्षेप की मांग कर चुके हैं. यहां हिंसा में राजा भैया समेत कई लोगों पर मामला भी दर्ज हुआ था.

HIGHLIGHTS

  • अखिलेश यादव के ट्विटर हैंडल से ट्वीट का दावा
  • थोड़ी देर बाद डिलीट कर दिया गया ट्वीट
  • कुंडा में मतदान के दौरान जबरन वोट डालने का आरोप

Source : News Nation Bureau

Akhilesh Yadav Samajwadi Party up-election-2022 tweet प्रतापगढ़ कुंडा
      
Advertisment