UP Election: जानें कौन सी सीट से चुनाव लड़ेंगे CM योगी? जानिए जवाब

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की ओर से जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कमान संभाली हुई है तो ​प्रियंका गांधी वाड्रा भी राज्य में कांग्रेस की खोई हुई जमीन वापस लौटाने के लिए जी जान से जुटी हुई हैं.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की ओर से जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कमान संभाली हुई है तो ​प्रियंका गांधी वाड्रा भी राज्य में कांग्रेस की खोई हुई जमीन वापस लौटाने के लिए जी जान से जुटी हुई हैं.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
yogi adityanath

yogi adityanath ( Photo Credit : File Pic)

उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव ( up assembly election 2022 ) को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां हो रही है. भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) और कांग्रेस ( Congress ) समेत सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी की ओर से जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah )  ने कमान संभाली हुई है तो ​प्रियंका गांधी वाड्रा भी राज्य में कांग्रेस की खोई हुई जमीन वापस लौटाने के लिए जी जान से जुटी हुई हैं. कोई भी दल चुनावी रण जीतने के लिए कोई कसर बाकि नहीं छोड़ना चाहता है. चुनावी सरगर्मी के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath  ) ने बड़ा बयान दिया है. सीएम योगी ने स्पष्ट कर दिया है कि वो विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

कौन सी सीट से चुनाव लड़ने जा रहे योगी आदित्यनाथ

Advertisment

हालांकि जब सीएम योगी आदित्यनाथ से यह पूछा गया कि वह कौन सी सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं तो उन्होंने इसका जवाब पार्टी यानी बीजेपी नेतृत्व के पाले में डाल दिया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पार्टी नेतृत्व उनको जहां से और जिस सीट से चुनाव लड़ने को कहेगा, वो वहीं से चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मेरठ में ₹700 करोड़ लागत के 'मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय' की आधारशिला रखेंगे. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की स्मृति में बनने जा रहा प्रदेश का यह प्रथम खेल विश्वविद्यालय उ.प्र. समेत देश की असंख्य खेल प्रतिभाओं को नई दिशा प्रदान करेगा.

सपा और बसपा पर निशाना

योगी आदित्यनाथ ने सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज बबुआ बोल रहे थे कि हमारी सरकार होती तो हमारी सरकार भी भव्य राम मंदिर बनाती. कब्रिस्तान बनाने से फुर्सत होती तो राम मंदिर के बारे में सोचते......अरे जब आप बिजली ही नहीं देते ​थे तो मुफ्त कहां से दोगे?  उल्टा जनता से वसूली जो करते थे, उसके लिए माफी तो मांग लो 'बबुआ'!

Source : News Nation Bureau

Muslim Voters In UP Election CM Yogi Adityanath will contest the election up election latest news CM Yogi Adityanath statement UP election News CM Yogi Adityanath government Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath UP CM Yogi Adityanath CM Yogi Adityanath Speech
Advertisment