/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/31/93-903003394ShivpalYadav36.jpg)
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेशाअध्यक्ष शिवपाल यादव ने अपनी पांरपरिक सीट इटावा के जसवंतनगर से नामांकन भरा। साइकिल की कमान अखिलेश यादव के हाथ आने के बाद से चुप्पी साध कर बैठे शिवपाल यादव ने पहले चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था। हालांकि बाद में उन्होंने अपना फैसला बदल दिया।
भारी संख्या में समर्थकों के साथ नामांकन भरने पहुंचे शिवपाल यादव के काफिले में लगे पोस्टर से अखिलेश यादव का नाम गायब रहा। इस पोस्टर में शिवपाल के संग मुलायम सिंह यादव नजर आ रहे है। पोस्टर पर लिखा है 'थामे मशाल फिर आए शिवपाल'।
शिवपाल यादव ने जसवंतनगर से भरा नामांकन, पोस्टर अखिलेश यादव रहे बाहर pic.twitter.com/6XECCTfmGW
— News State (@NewsStateHindi) January 31, 2017
समाजवादी पार्टी के कांग्रेस के साथ गठबंधन पर शिवपाल ने कहा कि वे नेताजी के साथ है। शिवपाल ने कहा, 'इस चुनाव में मैं नेता जी के साथ खड़ा हूं। इस मुद्दे पर उनकी राय नेताजी के साथ है।'
बता दें कि मुलायम सिंह यादव इस गठबंधन से खुश नहीं है। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के खिलाफ सभी 105 सीटों पर चुनाव लड़ने के आदेश दिए है। यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा व मणिपुर राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है।
Source : News Nation Bureau