Advertisment

यूपी चुनाव 2017: गठबंधन टूटने के लिए सपा ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार, सीटों पर नहीं बनी सहमति

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-समाजवादी पार्टी साथ चुनाव नहीं लड़ेगी।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
यूपी चुनाव 2017: गठबंधन टूटने के लिए सपा ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार, सीटों पर नहीं बनी सहमति

फाइल फोटो

Advertisment

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-समाजवादी पार्टी साथ चुनाव नहीं लड़ेगी। समाजवादी पार्टी के सूत्रों ने बताया, 'सीटों पर सहमति नहीं बनने के बाद कांग्रेस-समाजवादी पार्टी का गठबंधन नहीं हो सका। समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को 99 सीट देने का फैसला किया था जबकि कांग्रेस 115 सीटों की मांग कर रही थी।'

इस बीच सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस हाईकमान ने अपने 140 उम्मीदवारों पर अंतिम मुहर लगा दी है। इससे पहले समाजवादी पार्टी ने अलग से उम्मीदवारों की दो सूची जारी की थी।

अखिलेश यादव के करीबी और समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा, 'करीबी-करीब गठबंधन टूट ही गया है। यूपी के सीएम 100 सीट दे रहे थे लेकिन कांग्रेस 120 सीट के नीचे मान नहीं रही थी।'

अग्रवाल ने कहा, 'हमने उनसे (कांग्रेस) से कहा था कि हम 300 से कम सीटों पर चुनाव नहीं लड़ सकते लेकिन, वो अपनी बात पर अड़े रहे। मानो वह यूपी में बहुत बड़ी ताकत हैं।'

समाजवादी पार्टी में वर्चस्व की लड़ाई शुरू होने के बाद ऐसी चर्चा थी की कांग्रेस और समाजवादी पार्टी साथ चुनाव लड़ेगी। गठबंधन के लिए कांग्रेस में परदे के पीछे काम कर रही प्रियंका गांधी ने अखिलेश यादव से बातचीत की थी। लेकिन कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीटों पर सहमति नहीं बनी।

और पढ़ें: कांग्रेस पर मायावती की चुटकी, खाट सभा से नहीं मिले उम्मीदवार इसलिए समाजवादी पार्टी से कर रही गठबंधन की बात

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने हालांकि उम्मीद जताई। उन्होंने कहा, 'गठबंधन के बारे में कल (रविवार) सुबह पता चल जाएगा।' वहीं यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा, 'बातचीत में किसी तरह की रुकावट नहीं है।'

और पढ़ें: अखिलेश के 'मार्गदर्शक' बने मुलायम, समाजवादी पार्टी दफ्तर में लगा नेम प्लेट

सीटों पर सहमति नहीं बनने की वजह से ही कांग्रेस-सपा गठबंधन की बातचीत से अजित सिंह की पार्टी (आरएलडी) बाहर हो गई थी। आरएलडी 35 सीटों की मांग कर रही थी। जबकि सपा 20 से ज्यादा सीट नहीं देना चाहती थी।

उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस-सपा गठबंधन पर कहा, 'गठबंधन होने से न बीजेपी की सेहत पर असर पड़ने वाला है और ना टूट जाने से।'

और पढ़ें: कांग्रेस से गठबंधन अब भी अधर में, अखिलेश ने 18 नये उम्मीदवारों की घोषणा की

और पढ़ें: यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य बोले, हो सकता है मुस्लिमों को आगे भी टिकट न मिले

HIGHLIGHTS

  • सपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन पर कहा, करीबी-करीब गठबंधन टूट गया है
  • कांग्रेस ने जताई उम्मीद, कहा- रविवार को पता चल जाएगा
  • कांग्रेस मांग रही है 115 सीट, सपा 100 से अधिक सीट देने के लिए तैयार नहीं

Source : News Nation Bureau

congress Samajwadi Party UP Election 2017
Advertisment
Advertisment
Advertisment