सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह से मिले प्रशांत किशोर, गठबंधन पर बन सकती है बात

चुनावी रणनीतीकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को दिल्ली में सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की और इस के साथ ही कांग्रेस और सपा में गठबंधन की संभावना जोर पकड़ने लगी है।

चुनावी रणनीतीकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को दिल्ली में सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की और इस के साथ ही कांग्रेस और सपा में गठबंधन की संभावना जोर पकड़ने लगी है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह से मिले प्रशांत किशोर, गठबंधन पर बन सकती है बात

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को दिल्ली में सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की है। जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में कांग्रेस और सपा गठबंधन को लेकर चर्चा जोर पकड़ने लगी है।

Advertisment

इससे पहले मुलायम के छोटे भाई शिवपाल यादव ने जदयू नेता केसी त्यागी के घर पर प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी। हालांकि इस मुलाकात के बाबत पूछे जाने पर शिवपाल ने साफ इंकार कर दिया था। उस वक्त उन्होंने कहा था कि वह नहीं जानते कि प्रशांत किशोर कौन हैं।

और पड़ें: यूपी चुनाव से पहले सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन की खबर तेज

इस मुलाकात से गठबंधन की बात को हवा इसलिए भी मिल रही है क्योंकि हाल में ही  राहुल गांधी और अखिलेश यादव एक-दूसरे की तारीफ भी कर चुकें हैं। 

प्रशांत किशोर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के रणनीतिकार है। आगामी चुनाव से पहले सपा के परिवार के अंदर वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। जिसे लेकर समाजवादी पार्टी पर विपक्ष लगातार हमले कर रहा है। हालांकि पार्टी किसी भी तरह के कलह से अब तक इंकार करती रही है।

Source : News Nation Bureau

congress mulayam-singh-yadav up-election Prashant Kishore SP
      
Advertisment