अमर सिंह ने कहा, समाजवादी पार्टी में मेरी स्थिति 'इधर कुआं, उधर खाई' वाली

समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा कि सपा में उनकी स्थिति 'इधर कुआं, उधर खाई' वाली हो गई है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
अमर सिंह ने कहा, समाजवादी पार्टी में मेरी स्थिति 'इधर कुआं, उधर खाई' वाली

अमर सिंह, फाइल फोटो (Image Source- Gettyimages)

उत्तर प्रदेश विधानसभा के पहले चरण के चल रहे मतदान के बीच साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में वोट डालने पहुंचे समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा कि सपा में उनकी स्थिति 'इधर कुआं, उधर खाई' वाली हो गई है।

Advertisment

अमर सिंह ने सपा प्रमुख अखिलेश का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधा और कहा कि दुख की घड़ी में वह हमेशा उनके साथ थे, लेकिन सुख के समय उन्होंने पराया बना दिया। अमर सिंह ने अभिनेता अमिताभ बच्चन को भी निशाने पर लेते हुए कहा, 'जब उनका घर बिकने वाला था तो मैंने उनकी मदद की थी। लेकिन अब वो भी मुझे भूल गए।'

मुलायम से दूरी के सवाल पर अमर ने कहा, 'मैं मुलायम से नहीं मिलता तो आप कहते हैं दूरी हो गई है, मिलता हूं तो अखिलेश कहते हैं कि मैंने नेताजी को भड़का दिया। इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि अगर मुलायम सिंह जी को मुझसे मिलना हो तो वो अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से इजाजत लेकर मिलें। खुद अखिलेश भी अपने दूत को मुलाकात के वक्त मौजूद रखें, ताकि मीटिंग के बाद कोई बतंगड़ न बने।'

विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए अमर ने कहा, 'मुझे खलनायक की तरह पेश किया गया। मां-बहन की गालियां दी गईं। बुजुर्गो का अपमान भारत की परंपरा नहीं है। अखिलेश याद करें कि राम का सम्मान इसलिए होता है, क्योंकि उन्होंने पिता के कहने पर सत्ता छोड़ वनवास जाना स्वीकार किया।'

और पढ़ें: अमर सिंह ने कहा मुलायम सिंह यादव ने बेटे के सामने किया समर्पण, अब हो गए हैं अखिलेशवादी

Source : IANS

Amar Singh UP Elections 2017 mulayam-singh-yadav ahilesh yadav
      
Advertisment