अखिलेश का चाचा शिवपाल पर इशारों-इशारों में हमला, कहा- जिन्होंने खाई पैदा की, लोग उसे सबक सिखाएंगे

समाजवादी पार्टी में कलह से उबर चुके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहली बार इशारों-इशारों में चाचा शिवपाल पर निशाना साधा है।

समाजवादी पार्टी में कलह से उबर चुके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहली बार इशारों-इशारों में चाचा शिवपाल पर निशाना साधा है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
अखिलेश का चाचा शिवपाल पर इशारों-इशारों में हमला, कहा- जिन्होंने खाई पैदा की, लोग उसे सबक सिखाएंगे

इटावा में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी में कलह से उबर चुके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहली बार इशारों-इशारों में चाचा शिवपाल पर निशाना साधा है। इटावा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'जिन्होंने नेताजी और मेरे बीच खाई पैदा की है, इटावा के लोग उसे सबक सिखाने का काम करेंगे।'

Advertisment

समाजवादी पार्टी ने शिवपाल यादव को इटावा के जसवंतनगर से टिकट दिया है। वह पहले भी यहां से विधायक रह चुके हैं। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने अपने भाई शिवपाल के लिए प्रचार किया है। इस दौरान उन्होंने एक बार भी अखिलेश यादव का नाम नहीं लिया।

अखिलेश ने कहा, 'जिनपर हमने भरोसा किया, उन्होंने मुझे और नेताजी को लड़ा दिया।' अखिलेश यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, 'जो साइकिल छिनने वाले थे। कम से कम उनकी साइकिल छिन गई।' उन्होंने कहा, 'कुछ लोगों ने मेरी भी साइकिल छीन ली होती, लेकिन मैंने साइकिल इतनी तेज दौड़ा दी कि वो पीछे रह गए।'

विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

अखिलेश ने कहा, 'इन लोगों ने साजिश किया, जब साजिश का पर्दाफाश हुआ तो कहते हैं विरासत में कुछ नहीं मिला।'

पिछले कुछ महीने पहले समाजवादी पार्टी दो गुटों में बंट गई थी। शिवपाल और मुलायम एक तरफ थे तो दूसरी तरफ अखिलेश और रामगोपाल थे। यह लड़ाई चुनाव आयोग तक पहुंची जहां से अखिलेश को जीत मिली।

और पढ़ें: लालू यादव का PM मोदी पर तंज, कहा- पंजाब में खून का बेटा, यूपी में दत्तक पुत्र, वाह!

और पढ़ें: अखिलेश का पलटवार, चुनाव में हार मान चुके पीएम को याद आ रहीं पुरानी बातें

और पढ़ें: पलानीसामी के शपथ ग्रहण के दौरान लगे 'चिन्नम्मा' जिंदाबाद के नारे

HIGHLIGHTS

  • अखिलेश ने कहा, जिनपर हमने भरोसा किया, उन्होंने मुझे और नेताजी को लड़ा दिया।
  • अखिलेश यादव ने कहा कि खाई पैदा करने वालों को इटावा के लोग सबक सिखांएगे
  • इटावा के जसवंतनगर सीट से सपा उम्मीदवार हैं शिवपाल यादव

Source : News Nation Bureau

Akhilesh Yadav Samajwadi Party Shivpal Yadav UP Election 2017
      
Advertisment