भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन ने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया : ज्वाला सिंह
पुरी नगर निगम बनने को तैयार, संबित पात्रा ने 'डबल इंजन सरकार' का जताया आभार
अलमाटी बांध की ऊंचाई बढ़ाने का विरोध करेगी महाराष्ट्र सरकार : मंत्री विखे पाटिल
हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में

यूपी डीजीपी ने अफगानिस्तान में मारे गए आतंकी आसिम उमर पर किया बड़ा खुलासा, कही ये बड़ी बात

ओपी सिंह का कहना है कि आसिम उमर की पहचान सनाउल्ला के तौर पर हो सकती है.

ओपी सिंह का कहना है कि आसिम उमर की पहचान सनाउल्ला के तौर पर हो सकती है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
यूपी डीजीपी ने अफगानिस्तान में मारे गए आतंकी आसिम उमर पर किया बड़ा खुलासा, कही ये बड़ी बात

अफगानिस्तान में मारा गए आतंकवादी आसिम उमर( Photo Credit : (Photo Credit:@NDSAfghanistan))

यूपी डीजीपी (DGP UP) ओम प्रकाश सिंह (Om Prakash Singh) ने आज टेरर फंडिंग (terror funding) को लेकर लखनऊ (Lucknow) में प्रेस कांफ्रेस (Press Conference) की है. इस प्रेस कांफ्रेंस में ओपी सिंह ने एक बड़ा खुलासा किया है. यूपी डीजीपी ओपी सिंह की माने तो कुछ दिनों पहले अफगानिस्तान में मारा गए आतंकवादी आसिम उमर के तार उत्तर प्रदेश से जुड़े हो सकते हैं.

Advertisment

ओपी सिंह का कहना है कि आसिम उमर की पहचान सनाउल्ला के तौर पर हो सकती है और वो यूपी के संभल का रहने वाला था. बता दें कि सनाउल्ला 1988 से ही गायब था जिसके बाद उसे कभी नहीं देखा गया. सनाउल्ला के बाद संभल के पांच और युवक गायब हुए थे. हालांकि ओपी सिंह ने कहा कि वो इस बात की पुष्टि करने में लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें: टेरर फंडिग में चार लोग गिरफ्तार, UP के डीजीपी ओपी सिंह ने किया खुलासा

विदेशों से अवैध धन मंगाकर आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल करने वाले चार युवक गिरफ्तार किए गए हैं. उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने इसकी जानकारी दी. देर रात लखीमपुर से एटीएस ने गिरफ्तारी की है. आरोपियों के पास से भारतीय और नेपाली मुद्रा मिली है. पिछले साल एटीएस ने मध्यप्रदेश के एक टेरर फंडिंग नेटवर्क का खुलासा किया था. बाद में उसी की जानकारी के तहत इस बार भी ATS को कामयाबी मिली है.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर जेल में कैदियों ने मचाया हंगामा, पुलिस टीम के कई अधिकारियों को पीटा

ऐसे होती है टेरर फंडिंग
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि नेपाल के जनकपुर में एक बैंक के सिस्टम को हैक किया गया था. टेरर फंडिंग करने वाला गैंग पहले नेपाल के खाते में पैसा भेजता है. स्टार्टअप करने के लिए यह पैसा आता है. लेकिन वहां से इस रकम को गैंग टेरर फंडिंग में इस्तेमाल करता है. डीजीपी ने बताया कि इस गैंग के एक सदस्य मुमताज को यूपी और नेपाल पुलिस तलाश रही है. आरोपियों के मोबाईल डेटा को रिट्रीव किया जा रहा है.

HIGHLIGHTS

  • अफगानिस्तान में मारे गए आतंकी पर यूपी डीजीपी ने किया बड़ा खुलासा. 
  • डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने आज टेरर फंडिंग को लेकर लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस की है.
  • डीजीपी ने ये भी बताया कि टेरर फडिंंग मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. 

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

UP News Utta Pardesh Up Dgp Op Singh Singh Talibani Terrorists Asim Omar
      
Advertisment